scriptकोरोना वैक्सीनेशन: जिला अस्पताल में लगेंगे स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके | Corona vaccination: Health workers and frontline workers will be given | Patrika News

कोरोना वैक्सीनेशन: जिला अस्पताल में लगेंगे स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके

locationअनूपपुरPublished: Jan 15, 2021 11:21:13 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अनूपपुर के लिए 396 बॉयल कोरोना टीका उपलब्ध, शासन के निर्देश में अन्य सेंटरों पर टीकाकरण की बनेगी कार्ययोजना

Corona vaccination: Health workers and frontline workers will be given

कोरोना वैक्सीनेशन: जिला अस्पताल में लगेंगे स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके

अनूपपुर।16 जनवरी से देश व्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव में आरम्भ किए जाने वाले टीकाकरण की तैयारियों में अनूपपुर जिले के लिए भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उपलब्ध हो गई है। जबलपुर से उपलब्ध कराए गए ३९६ वॉयल कोरोना वैक्सीन सुबह ४ बजे सीएमएचओ कार्यालय में सुरक्षित भंडारित किया गया है। जिसका उपयोग १६ जनवरी को जिला अस्पताल में आरम्भ होने वाले कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में किया जाएगा। टीकाकरण सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन १०० कर्मियों को टीका लगाए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि जबलपुर से ३९६ वॉयल उपलब्ध हुए हैं। एक वॉयल में १० खुराक की दवाई होती है। इस प्रकार उपलब्ध दवाईयों से लगभग ३९६० स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। हालंाकि जिले में पूर्व बने सूची में शासकीय, अशासकीय स्वास्थ्य चिकित्सकों व कर्मचारियों, महिला बाल विकास विभाग कर्मियों में लगभग ३१७४ लोगों को टीका लगाया जाना प्रस्तावित था। बाद में कॉलरी अस्पतालों के कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इस प्रकार अब जिले में लगभग ३३८५ लोगों को टीका लगाए जाने की सूची तैयार की गई है। सम्भावना है कि शासन अब टीकाकरण के प्रोत्साहन के लिए जिले के गणमान्य, प्रबुद्धजन, व समाजसेवियों को भी शामिल कर टीकाकरण करेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार बैठकें आयोजित कर टीकाकरण की रणनीति बनाई जा रही है।
बॉक्स: जिला अस्पताल में होगा टीकाकरण, अन्य प्रस्तावित सेंटर हुए रद्द
कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम जिले भर में मात्र जिला अस्पताल में ही आरम्भ किया जाएगा। पूर्व में १० सेंटर पर टीकाकरण की योजना थी। इनमें जिला अस्पताल अनूपपुर, जैतहरी सीएचसी, वेंकटनगर सीएचसी, कोतमा सीएचसी, राजेन्द्रग्राम सीएचसी, अमरकंटक पीएचसी, बिजुरी पीएचसी, करपा सीएचसी, फुनगा सीएचसी और परासी सीएचसी थे। वहीं ड्राय रन में चार सेंटर चयनित कर ट्रायल किया गया था। इनमें जिला अस्पताल, जैतहरी सीएचसी, सकरा पीएचसी थे। लेकिन अब जिला अस्पताल को छोडक़र सभी सेंटर फिलहाल रद्द कर दिए गए हैं।
बॉक्स: तिथि नहीं निर्धारित, बढ़ सकते हैं सेंटर
पूर्व में दो दिनों की तिथि निर्धारित की गई थी। बाद में इसे १६-१३ जनवरी तक प्रस्तावित किया गया था। लेकिन अनूपपुर जिले के लिए फिलहाल कोई अंतिम तारीख निर्धारित नहीं की गई है। १६ जनवरी से आरम्भ टीकाकरण सुविधाओं के अनुसार रोजाना जारी रखते हुए खुराक समाप्ति तक चलाने जाने की योजना में शामिल हैं। शासन के निर्देश में सेंटर बढ़ाकर जल्द कार्य भी पूरे किए जा सकते हैं।
वर्सन:
जिले के लिए ३९६ वॉयल उपलब्ध हुए हैं। कम से कम ३९६० लोगों को टीका लगाया जा सकता है। फिलहाल जिला अस्पताल में ही टीकाकरण रखा गया है, अन्य सेंटर शासन के निर्देश में आरम्भ किए जाएंगे।
डॉ. बीडी सोनवानी, सीएमएचओ अनूपपुर।
——————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो