scriptकोर्ट में खुली फाइल, 365 दिन में 1382 मामलों में आरोपियों को सुनाई सजा, भेजा जेल | Court opens file, convicts sentenced in 1382 cases in 365 days, sent t | Patrika News

कोर्ट में खुली फाइल, 365 दिन में 1382 मामलों में आरोपियों को सुनाई सजा, भेजा जेल

locationअनूपपुरPublished: Jan 21, 2020 09:22:06 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अभियोजन ने भारतीय दण्ड संहिता में 293 और आबकारी में 862 मामलों में दिलाई सजा

Court opens file, convicts sentenced in 1382 cases in 365 days, sent t

कोर्ट में खुली फाइल, 365 दिन में 1382 मामलों में आरोपियों को सुनाई सजा, भेजा जेल

अनूपपुर। जिले में विभिन्न आपराधिक मामलों में सजाफ्यता चल रहे आरोपियों को न्यायालय पेशी और न्यायाधीश द्वारा दिए गए दंड आदेश में एक साल के दौरान लगभग १३८२ मामलों में आरोपियों को सजा हुई। इसमें जिले में स्थित सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों के न्यायालयों अनूपपुर, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम के द्वारा वर्ष-2019 में अभियोजन द्वारा भारतीय दंड संहिता में २९३ मामलों में सजा दिलाया गया, वहीं आबकारी में ८६२ मामलों में आरोपियों को सजा हुई। न्यायालय द्वारा निराकरण किए गए मामलों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि संचालक पुरूषोत्तम शर्मा के सफल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला अभियोजन अनूपपुर के द्वारा विभिन्न आपराधिक श्रेणियों के मामलों में पैरवी कर आरोपियों को दण्डित करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने बताया कि जिले में न्यायिक मजिस्ट्रटों के न्यायालय की तुलना में अभियोजन अधिकारियों की कमी है। फिर भी जिले में उपलब्ध अभियोजन अधिकारियों के द्वारा अपने कत्र्तव्य का सम्यक रूप से पालन करते हुए विभिन्न मामलों में सजा कराई गई है जो प्रशंसनीय है। जिन मामलों में अभियोजन ने सफलता प्राप्त नहीं की है उनका अभियोजन कार्यालय द्वारा समीक्षा किया जा रहा है। समीक्षा उपरान्त उन कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि जिले में अपराधियों को अधिकतम मामलों में सजा कराई जा सके।
बॉक्स: कहां कितने लंबित और निराकृत प्रकरण
विधान वर्ष के प्रारंभ में लंबित प्रकरण नवीन संस्थित प्रकरण निराकृतप्रकरण कुल दोषसिद्ध प्रकरण
भादवि 5180 1716 1547 293
आम्र्स एक्ट 152 36 27 1
एनडीपीएस एक्ट 10 1 2 1
आबकारी एक्ट 286 668 868 862
वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 27 0 2 1
अन्य अपराध 269 144 225 224

———————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो