scriptजिले में 271 समूहों का 431 लाख रुपए का क्रेडिट लिंकेज | Credit linkage of Rs 431 lakhs of 271 groups in the district | Patrika News

जिले में 271 समूहों का 431 लाख रुपए का क्रेडिट लिंकेज

locationअनूपपुरPublished: Sep 20, 2020 08:04:58 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूह क्रेडिट कैम्प का किया शुभारंभ

Credit linkage of Rs 431 lakhs of 271 groups in the district

जिले में 271 समूहों का 431 लाख रुपए का क्रेडिट लिंकेज

अनूपपुर। गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत २० सितम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पूरे प्रदेश में स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण किया गया, जिसमें अनूपपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से 271 स्व सहायता समूहों को 431 लाख रुपए का ऋण वितरित हुआ। जिले में मप्र ग्रामीण बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं द्वारा समूहो को ऋण प्रदान किया गया। समस्त जनपद पंचायत तथा आजीविका मिशन अंतर्गत समस्त 14 सकुल स्तरीय संगठन के कार्यालयों में भी समूह सदस्य विशेष उत्साह एवं उल्लास के साथ कार्यक्रम में सहभागी बनीं। जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि इस क्रेडिट कैम्प का प्रतिमाह आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण किया जाएग, ताकि समूह सदस्य अपनी आजीविका में उत्तरोत्तर सुधार कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से संवहनीय बना सकें। कार्यक्रम के दौरान जिपं अध्यक्ष, जिपं सीईओ के साथ साथ आजीविका मिशन की जिला इकाई सदस्य अंजू द्विवेदी, अदिति राजपूत, दया दहिया, राज कुमार जाटव, दीपक मोदनवाल, जय प्रकाश, सहित अन्य कर्मचारी व सदस्य मौजूद रहे।
—————————————————-

ट्रेंडिंग वीडियो