scriptकोरोना के खौफ से अपराध घटे, बड़े अपराधों में आई कमी | Crime arose due to Corona's fear, decrease in major crimes | Patrika News

कोरोना के खौफ से अपराध घटे, बड़े अपराधों में आई कमी

locationअनूपपुरPublished: Sep 21, 2020 09:17:30 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की छमाही अपराध रिकार्ड में गिरावट

Crime arose due to Corona's fear, decrease in major crimes

कोरोना के खौफ से अपराध घटे, बड़े अपराधों में आई कमी

अनूपपुर। कोरोना के खौफ में जहंा पूरी दुनिया सिमटी है, वहीं कोरोना के दौरान आपराधिक गतिविधियों में भी कमी आई है। इसमें बड़े अपराध के रूप में दर्ज होने वाले रिकार्ड में गिरावट दर्ज की गई है। जिसे खुद न्यायालय ने भी माना है। जिला मीडिया प्रभारी अभियोजन अनूपपुर राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि जिला न्यायालय अनूपपुर में दो सत्र के आंकड़ों में यह स्पष्ट होता है कि वर्ष २०१९ और २०२० के छमाही में लगभग २९ आपराधिक मामले कम आए हैं। जुलाई से दिसम्बर २019 तक जिला न्यायालय में 121 अपराध विचारण के लिए पेश किए गए थे। वहीं जारी छमाही में जनवरी से जुलाई 2020 तक कुल 92 मामले ही पेश हुए है। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी का कहना है कि बड़े अपराधों में आई कमी जिले के लिए अच्छा संकेत है। जो यह भी दर्शाती है कि जिले में कुछ मात्रा में अपराधों में कमी आई है। इसके लिए कई घटक सहायक है। जिनमें जिले की पुलिस सरंचना में बदलाव, अभियोजन द्वारा अधिक से अधिक मामलो में आरोपियों को सजा दिलाना, कोविड के कारण उत्पन्न दशा प्रमुख हैं।
बॉक्स: क्या कहता है छमाही २०१९ का आंकड़ा
माह धारा अपराध संख्या
1 376 53
2 363,366 12
3 307 ०6
4 377 ००.
5 304 बी ०8
बॉक्स: वर्ष २०२० के छमाही में दर्ज आंकड़े
1 376 50
2 363,366 ०5
3 307 ०4
4 377 ०4
5 304 बी ०1
—————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो