इस नगरपालिका में बिना परिषद की सहमति पारित करोड़ों की हो गई खरीदी, अब विरोध में उतरे पार्षद
सीएमओ पर लगाए गड़बड़ी के आरोप, जांच की मांग
अनूपपुर
Published: April 07, 2022 09:18:16 pm
अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका में परिषद के बिना प्रस्ताव तथा दर अनुमोदन के बगैर करोड़ों रुपए की सामग्री क्रय किए जाने के मामले में नगर के 9 पार्षदों तथा उपाध्यक्ष ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की है। शिकायत में उल्लेखित कर बतलाया गया है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा शासन के अधिकृत पोर्टल जेम के माध्यम से बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दर पर करोड़ों रुपए की सामग्री की खरीदी कर ली गई है। जिसमें न तो परिषद का प्रस्ताव पास कराया गया है और न ही दर अनुमोदन किया गया है। बल्कि मनमाने रूप से फर्म व ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए निकाय की राशि का दुरुपयोग किया गया है। कई सामग्रियों का निकाय में पहुंचे बिना ही भुगतान कर दिया गया है। जिसकी जानकारी पार्षदों को लगने पर उनके द्वारा क्रय की गई सामग्री का भौतिक सत्यापन भंडार गृह से कराए जाने की मांग की गई। इसे भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अनसुना कर दिया गया है।
बॉक्स: परिषद की बिना जानकारी के इन सामग्रियों का किया क्रय
शिकायत पत्र में उल्लेखित करते हुए सभी पार्षद एवं उपाध्यक्ष ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए बताया कि जेम के माध्यम से लैपटॉप, डेस्कटॉप, जनरेटर, बायो टॉयलेट, फटका मशीन, टायर, एलम ब्लीचिंग मलेरिया ऑयल, बेलन मशीन, ट्यूबलर पोल, सीसी चेयर, स्टील चेयर, विद्युत सामग्री, टैंकर क्रय, ट्रैक्टर क्रय एवं मरम्मत, सबमर्सिबल पंप खरीदी एवं मरम्मत, डस्टबिन, स्टेशनरी, जल प्रदाय सामग्री, तालाब सफाई, झूला, ओपन जिम, हाई मास्क लाइट, मड टैंक, टेबल, कुर्सी, प्रिंटर अलमारी, सोफा, डीजल और पेट्रोल लाग बुक क्रय, इन सभी सामग्रियों का क्रय सीएमओ द्वारा बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दाम में करते हुए निकाय को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इसके साथ ही कई सामान जिनकी खरीदी तो हुई है लेकिन वह आज तक भंडार में नहीं हैं।
बॉक्स: भुगतान ,बिल ,वाउचर एवं निविदा की हो जांच
शिकायतकर्ता पार्षदों के द्वारा शिकायत में उल्लेखित सभी बिंदुओं की जांच करते हुए इन सामग्रियों के लिए किए गए भुगतान,बिल,वाउचर, निविदा आमंत्रण तथा सामग्रियों का भौतिक सत्यापन पार्षदों के समक्ष कराए जाने की मांग करते हुए इसमें शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही जांच अवधि में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संयुक्त संचालक कार्यालय शहडोल में संलग्न किए जाने की मांग की गई है। जिससे की जांच प्रभावित ना हो। शिकायत के दौरान उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद मुकेश जैन, पिंटू आशा रजक, लक्ष्मी शुक्ला, देवकी साहू, पूनम केश कुमार चौधरी, नीलम सचिन जैन, विवेक द्विवेदी, अन्नू देवी, संजय कोल शामिल रहे।
-------------------------------------

इस नगरपालिका में बिना परिषद की सहमति पारित करोड़ों की हो गई खरीदी, अब विरोध में उतरे पार्षद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
