script

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में विलम्ब से पूर्व विधायक हुए नाराज, जन आंदोलन की दी चेतावनी

locationअनूपपुरPublished: Jun 08, 2019 03:00:07 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

15 दिनों में ओवरब्रिज निर्माण आरम्भ की मांग, दो हिस्सों में बंटी शहरी जीवन को मिलेगा लाभ

Delay in construction of railway overbridge, delayed before MLA, warne

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में विलम्ब से पूर्व विधायक हुए नाराज, जन आंदोलन की दी चेतावनी

अनूपपुर। जिला मुख्यालय की वर्षो से लम्बित सबसे बडी आवश्यकता फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पन्द्रह दिन के भीतर कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। कार्य प्रारंभ नहीं होने की दशा मे उन्होंने बड़े आन्दोलन की चेतावनी भी दी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को पत्र लिख कर मांग की है कि जिला मुख्यालय अनूपपुर को दो हिस्सों में बांटने वाली रेलवे लाईन को पार करना रोजाना हजारों नागरिकों के लिए बड़ी समस्या है। रेलवे फाटक अधिकांश समय बन्द रहता है, जिसके अनूपपुर शहर का जीवन दो हिस्सों में बटा हुआ है। इससे क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की आवाजाही भी बार बार बंद होने वाली फाटक से प्रभावित होता है। हजारों यात्री ट्रेन गुजरने के इंतजार में सालोभर धूप हो या बारिश हमेशा यह तकलीफ में खड़े रहते हैं। जबकि जन दर्शन यात्रा के लिए अनूपपुर पहुंचे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल ने फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग की थी। जिसे तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए 1170.54 करोड रुपए की मंजूरी 2016-17 में दी गई। हालांकि बाद में कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डालने की कोशिश की गई। लेकिन तत्कालीन विधायक व जिला प्रशासन के प्रत्यनों से प्रभावित भूमि मालिकों को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। हर तरह के अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। इससे जिला मुख्यालय में निवासरत तथा यहां प्रतिदिन आने वाले हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। जिला प्रशासन से मांग की है कि 15 दिन मे ब्रिज निर्माण का कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए, अन्यथा वे आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। विदित हो कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर इससे पूर्व भी विधायक प्रशासन के खिलाफ सडक़ पर उतरते हुए अन्न त्याग एक दिनी आमरण अनशन किया था। जिसपर प्रशासन ने जल्द ही निर्माण के आश्वासन दिए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो