scriptयहां बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की डिमांड, 5 हजार लूटे | Demand for 5 lakh rupees by threatening to implicate in false rape cas | Patrika News

यहां बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की डिमांड, 5 हजार लूटे

locationअनूपपुरPublished: May 16, 2022 09:32:48 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

1.50 लाख पर तय सौदे में महिला और पुरूष गिरफ्तार, लूट की राशि जब्त

Demand for 5 lakh rupees by threatening to implicate in false rape cas

यहां बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की डिमांड, 5 हजार लूटे

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना में एक महिला और पुरूष ने मिलकर कॉलरी आवास में रहे व्यक्ति पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देते हुए ५ हजार रुपए लूट लिए है। मामला थाना तक नहीं पहुंचे १.५० रुपए में सौदा भी तय कर डाली। लेकिन पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने १६ मई को दोनों महिला और पुरूष को गिरफ्तार कर लूटे गए रुपए भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया है। बताया जाता है कि जमुना डबल स्टोरी क्वार्टर नम्बर ३११ निवासी ५० वर्षीय के जयंत कुमार पिता के कुट्टापन ने 15 मई को थाना में शिकायत दर्ज कराया कि सुबह 8.30 बजे यशोदा उर्फ बसंती बसोर पति सुदामा बसोर निवासी जमुना ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला तो अंदर आकर बैठ गई और पानी मांगी। इतने में संतोष मलिक पिता राजू मलिक निवासी जमुना ने आंगन की बाउंड्रीबॉल कूदकर अंदर घुस आया। राड लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस दौरान डरा धमका कर वीडियो बनाया और जेब में रखे 5 हजार रुपए लूट लिए और बोला कि 5 लाख रुपए दो नहीं तो यशोदा बसोर से बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसा देंगे। दोनों के बीच 1 लाख 50 हजार फिरोती के रूप में सौदा तय हुआ। 16 मई की शाम तक देने की बात हुई। इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों की। जिस पर पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे लूट किए गए ५ हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई में उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, सलीम खान, सहायक उपनिरीक्षक सरिता लकडा, विनोद द्विवेदी, आरक्षक कर्मजीत, कविता तिवारी, अंजली स्वर्णकार शामिल रहीं।
——————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो