scriptरेत के अवैध खनन को रोकने गए डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड से मारपीट, वाहनों की निकासी में घंटे घेरे रखा | Deputy Ranger and beat guard who stopped illegal mining of sand, attac | Patrika News

रेत के अवैध खनन को रोकने गए डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड से मारपीट, वाहनों की निकासी में घंटे घेरे रखा

locationअनूपपुरPublished: Jan 15, 2021 11:16:56 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

थाने में दर्ज शिकायत पर 6 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज, रात 1 बजे घटी घटना

Deputy Ranger and beat guard who stopped illegal mining of sand, attac

रेत के अवैध खनन को रोकने गए डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड से मारपीट, वाहनों की निकासी में घंटे घेरे रखा

अनूपपुर। जिले में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि वन परिक्षेत्र कोतमा के हरद बीट में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा, जहां ट्रैक्टर में रेत भरकर आ रहे वाहन को रोका गया, लेकिन वाहन के रोकते ही मौके पर 6 व्यक्तियों द्वारा पहुंच कर वाहन रोक रहे वन कर्मचारियों से गाली गलौज व मारपीट करते हुए पत्थर के हमले से घायल कर फरार हो गया। इसकी सूचना गुरूवार की सुबह विभागीय अधिकारियों को दिए जाने के साथ ही थाने में पहुंच शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
यह है मामला
बुधवार की मध्यरात्रि वन अमले को हरद बीट में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली। जिसके बाद डिप्टी रेंजर दिलीप कुमार ओगरे, बीट गार्ड हरद कुशल प्रसाद मानिकपुरी, वनरक्षक लतार मनोज कुमार चौधरी रात 1 बजे हरद जंगल के चकरी मोड़ नदी के पास पहुंचे। जहां सामने की ओर से ट्रैक्टर वाहन में रेत भरकर लाया जा रहा था। वाहन रोकने पर अन्य वाहन से तीन व्यक्ति मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा ट्रैक्टर रोक रहे अमले के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। इसके बाद उनके तीन अन्य साथी भी मौके पर आ पहुंचे। जिनके द्वारा पत्थर से हमला करते हुए घायल कर फरार हो गए। मारपीट में घायल हुए अमले के द्वारा मामले की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा को दी गई। इसकी शिकायत भालूमाडा थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी बबुआ मुसलमान, अमीन मुसलमान, दुर्गा बसोर सहित तीन अन्य साथियों सभी निवासी जमुना थाना भालूमाडा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। डिप्टी रेंजर ने बताया कि जबतक बदमाशों की ट्रैक्टर वाहन नदी से रेत लोडकर बाहर नहीं निकली, तबतक बदमाशों ने वनकर्मियों को घंटों घेरे रखा।
——————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो