script

स्टेशन के सामने बह रहा नाला का गंदा पानी, दुर्गंध से आसपास के व्यापारी परेशान

locationअनूपपुरPublished: Jan 20, 2021 11:27:52 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नए नाला से पुरानी नाला का नहीं जोड़ा रास्ता, ओवरफ्लो नाली अब बनी परेशानी का कारण

Dirty water flowing in front of the station, the nearby traders upset

स्टेशन के सामने बह रहा नाला का गंदा पानी, दुर्गंध से आसपास के व्यापारी परेशान

अनूपपुर। आगामी दिनों रेलवे बिलासपुर से जीए सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन बिजुरी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर प्रस्तावित है। जिसे लेकर रेलवे प्रबंधकों द्वारा जोर शोर से तैयारी भी की जा रही है। लेकिन बिजुरी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने गुजरने वाला नाला गंदा पानी के साथ ओवरफ्लो होकर सडक़ पर पसर रहा है। यह पानी पिछले कई दिनों से सडक़ पर बह रहा है। जिससे यहां आने जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी व दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि रेलवे द्वारा हाल के दिनों में नई नाला का निर्माण कराया गया है। लेकिन निर्माण के बाद पुरानी नाला को मेन लाइन से नहीं जोड़ा गया है। जिसके कारण वार्ड से बहकर आने वाली गंदगी रेलवे स्टेशन के सामने नाला के जाम होने से सडक़ पर बह रही है। जिसको रेलवे स्टेशन प्रबंधन व नगर पालिका दोनों के ही द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन इसे रेलवे परिसर आने वाले यात्रियों को दुर्गंध और परेशानियों के बीच गुजरना पड़ता है जिसे लेकर यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है।
—————————————-

ट्रेंडिंग वीडियो