शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, नाराज युवक ने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या
अनूपपुरPublished: Nov 08, 2021 10:32:31 am
तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार, पूर्व के अपराधों में भी शामिल


शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, नाराज युवक ने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या
अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र में ५ नवम्बर की रात करीब ११ बजे ३६ वर्षीय युवक कमलभान वर्मन पिता छोटेलाल वर्मन निवासी बिरसिंहपुर पाली उमरिया हाल मुकाम चचाई पर चार बदमाशों द्वारा फावड़ा से हमला कर मौत के घाट उतारने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ३० वर्षीय अशोक केवट पिता त्रिवेणी केवट निवासी चचाई, २७ वर्षीय सावन कोल पिता बाल कुमार कोल निवासी चचाई को चचाई बस्ती से तथा ४२ वर्षीय संजय कोल पिता पन्नालाल कोल निवासी एनसी कॉलोनी को दुर्गा पंडाल चचाई शामिल है। जबकि हत्या का मुख्य आरोपी अज्जू कोल पिता पन्ना कोल निवासी एनसी कॉलोनी चचाई अब भी फरार बताया जाता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि हत्या की घटना के पूर्व नामजद आरोपियों के साथ घायल ३५ वर्षीय अभिनाश कोल पिता रतिया कोल निवासी चचाई का विवाद हुआ था, जिसके बाद शराब के नशे में अज्जू कोल सहित अन्य बदमाशों ने फावड़ा से पहले कमलभान वर्मन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी, वहीं बीच बचाव के लिए आए अभिनाश कोल पर हमला कर घायल कर दिया था। बताया जाता है कि ५ नवम्बर को सभी दोस्त मिलकर शराब पिये थेे, शाम ७.३० बजे फिर सभी मिलकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान अज्जू कोल का अभिनाश कोल को किसी बात पर विवाद हुआ जिसमें अभिनाश कोल और अज्जू के बीच मारपीट हुई। इस विवाद के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। वहीं कमलभान और अभिनाश कमलभान के कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान कमलभान वर्मन अपने कमरे से बाहर निकले जहां पूर्व से रॉड और फावड़ा लेकर घात लगाए अज्जू कोल सहित अन्य साथियों ने कमलभान वर्मन पर हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा, कमलभान के साथ मारपीट और चीख पुकार की आवाज सुनकर अभिनाश कोल भी घर से बाहर निकला और बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने भी उसपर फावड़ा से हमला कर दिया, जिसमें अभिनाश चोट खाकर बेहोश होकर गिर पड़ा।
बॉक्स: अज्जू की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित
बताया जाता है कि अज्जू कोल आपराधिक मामलों में आरोपी है, जिस पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी भी है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने अज्जू की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है, जो जगह जगह दबिश देकर तलाशी कर रही है।
--------------------------------------------------