scriptजनपद सहायक यंत्री के खिलाफ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत | District collector complained against District Assistant Engineer to B | Patrika News

जनपद सहायक यंत्री के खिलाफ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत

locationअनूपपुरPublished: Jun 03, 2020 10:13:15 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

तकनीकि स्वीकृति के एवज में कमीशन मांगने का लगाया आरोप

District collector complained against District Assistant Engineer to B

जनपद सहायक यंत्री के खिलाफ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के सहायक यंत्री हेमराज कोष्टी के खिलाफ विभिन्न बिन्दूओं की जांच एवं कार्रवाई की मांग लिए भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर गौतम और महामंत्री भाजपा मंडल फुनगा विष्णु मिश्रा सहित अन्य ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शिकायत की है। जिसमें सहायक यंत्री द्वारा निर्माण कार्य में ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव को आए दिन तकनीकि स्वीकृति एवं कार्यो में सीसी लगाने कार्य निरीक्षण के नाम पर मोटी कमीशन की मांग का आरोप लगाया है। सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि हेमराज कोष्टी कोतमा में पदस्थ है लेकिन अनूपपुर जनपद पंचायत के प्रभार में हैं। स्वीकृति कराने पैसे नहीं देने पर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर प्रताडि़त किया जाता है। मूल्य राशि काटी जाती है, एवं वसूली की धमकी दिया जाता है। पैसे के लिए ठेकेदारों पर दवाब बनाया जाता है। जिन्हें जांच कर वापस लिया जाएं। वहीं ग्राम पंचायत कदमटोला में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही पुलिया निर्माण में मिट्टी खुदाई कर साइड में लगाया जा रहा है। जिससे किसानों की खेत अधिग्रहण से ज्यादा जमीन ली जा रही है। पुलिया निर्माण कार्य गुणत्ताहीन है, नाममात्र का सीमेंट लगाया जा रहा है। सरिया का उपयोग कम संख्या में किया गया है। वहीं कार्रवाई की मांग करते हुए ९ जून को जनआंदोलन एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो