scriptमेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों के लिए जिला स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग 7 सितम्बर से शुभारम्भ | District-level free coaching for medical-engineering educational insti | Patrika News

मेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों के लिए जिला स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग 7 सितम्बर से शुभारम्भ

locationअनूपपुरPublished: Sep 01, 2019 03:12:25 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आयोजित प्रवेश परीक्षा में कक्षा 9 के 14 हजार एवं कक्षा 11 के 3500 विद्यार्थी हुए शामिल

District-level free coaching for medical-engineering educational insti

मेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों के लिए जिला स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग 7 सितम्बर से शुभारम्भ

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानो में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जिला स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग के लिए शनिवार ३१ अगस्त को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले के ६१ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में चयन के लिए कक्षा 9 के 14 हजार विद्यार्थी एवं कक्षा 11 वीं के 3500 विद्यार्थी शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा अगले दो वर्ष तक 9 वीं एवं 11 वीं के 100-100 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यह नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराएगी। कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से 12 बजे के मध्य एवं कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य आयोजित किया गया। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का कहना है कि जिला प्रशासन का यह प्रयास जिले के ऐसे छात्रों को लक्षित कर किया जा रहा है जो प्रतिभावान हैं लेकिन संसाधनों एवं मार्गदर्शन के अभाव में सही स्तर तक नही पहुंच पा रहे हैं। जिला स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संसाधन एवं सुविधाएं मुहैया कराकर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के उच्च शिक्षण संस्थानो तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 7 सितम्बर को नि:शुल्क कोचिंग क्लास का शुभारम्भ होगा एवं 9 सितम्बर से नियमित रूप से कक्षाएं संचालित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कलेक्टर ने आदिवासी पुष्पराजगढ़ विकास खंड में आदिवासी युवाओं को उच्च शिक्षा से जोडऩे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर साबित करने एजुकेशन प्लस जैसी कारगर शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराई है। वहीं पुष्पराजगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी आसपास के स्कूलों में विशेष कक्षाएं लगाकर बच्चों को अपना ज्ञान तथा भविष्य की परीक्षाओं की रणनीतियों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो