scriptजिला दंडाधिकारी ने 2 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर | District Magistrate committed 2 habitual criminals to District Badar | Patrika News

जिला दंडाधिकारी ने 2 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

locationअनूपपुरPublished: Oct 18, 2020 08:22:42 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अबतक 10 बदमाश हुए सीमा पार

District Magistrate committed 2 habitual criminals to District Badar

जिला दंडाधिकारी ने 2 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव को शांति पूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने पुलिस द्वारा जिला बदर के लिए भेजे गए २० बदमाशों की सूची में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने 2 और आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इस प्रकार अबतक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कुल १० बदमाशों को सीमा पार भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि ये दोनों आदतन आपराधियों द्वारा लगातार अपराध जगत में प्रवेश कर सामान्य जीवन व्यतीत न कर, आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा। साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के कार्य भी किए जाते रहे। सामान्य कानून के तहत की गई कार्रवाई से उनकी गतिविधियों को नियंत्रित करना संभव नहीं है। इसे देखते हुए जिलादंडाधिकारी ने अज्जू उर्फ अजय उर्फ भारत पिता पन्नालाल कोल निवासी सेकेंड एफ कॉलोनी चचाई तथा संतोष सिंह पिता हनुमान सिंह निवासी धिरौल थाना चचाई को अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए अनूपपुर जिले एवं जिले से लगे हुए समीपी राजस्व जिलों शहडोल, उमरिया, डिंडौरी की चतुर्दिक राजस्व सीमाओं से 30 नवम्बर तक की समयावधि के लिए जिला बदर किया है। आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में सम्बंधित जिला दंडाधिकारी की अनुमति के बिना निष्कासित सीमाओं में प्रवेश नहीं करेगा तथा उसके विरुद्ध चल रहे न्यायालयीन मामलों की पेशी तिथियों पर थाना प्रभारी को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी। पेशी के तत्काल बाद सम्बंधित व्यक्ति आदेश का पालन करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो