scriptवर्चुअल विधानसभा सत्र में अनूपपुर जिले के मंत्री और विधायक हुए शामिल, कहा-कोरोना संकट में सुरक्षित तरीका | District ministers and MLAs attend virtual assembly session, said - sa | Patrika News

वर्चुअल विधानसभा सत्र में अनूपपुर जिले के मंत्री और विधायक हुए शामिल, कहा-कोरोना संकट में सुरक्षित तरीका

locationअनूपपुरPublished: Sep 21, 2020 08:58:22 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नहीं आयोजित हुआ प्रश्नकाल और ना ही ध्यानाकर्षण ऑवर

District ministers and MLAs attend virtual assembly session, said - sa

वर्चुअल विधानसभा सत्र में अनूपपुर जिले के मंत्री और विधायक हुए शामिल, कहा-कोरोना संकट में सुरक्षित तरीका

अनूपपुर। मप्र. विधानसभा सत्र २१ सितम्बर से आरम्भ हुआ। कोरोना के साए में आयोजित हुए विधानसभा सत्र में विधायकों की सुरक्षा और पटल पर आने वाले विधयकों को लेकर वर्चुअल ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराते हुए सत्र संचालन कराया गया। अनूपपुर से प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ऑनलाइन के माध्यम से सत्र में शामिल हुए। जिला मुख्यालय अनूपपुर के एनआईसी कार्यालय से जुड़े वर्चुअल विधानसभा सत्र में विधायक फुंदेलाल सिंह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपना पक्ष रखा। इसमें अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण, कर्मचारियों के पदोन्नति, कमलनाथ सरकार में कर्मचारियों का वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाना, जिसपर भाजपा सरकार ने रोक लगा रखी है। इसके अलावा अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में हुए सोयाबीन की फसल को नुकसान का सर्वेक्षण कराकर उसका मुआवजा दिए जाने की बात रखी। वहीं प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि विभागीय बजट के लिए वित्त बजट जो सर्वदलीय रूप में सर्वसम्मति से पारित किया गया है। इसके अलावा सदन में वेट संसशोधन, नगरपालिका विधि संशोधन विधेयक २०२०, साहूकार संशोधन विधयेक, अनुसूचित जाति ऋण विमुक्त विधेयक भी सदन से पारित किए गए हैं। इस विधानसभा सत्र में न कोई प्रश्नकाल और ना ही ध्यानाकर्षण समय रखे गए थे, यहां तक तीन दिवसीय कार्य को एक ही दिन के सत्र में शामिल कर सदन का संचालन किया जाना था। वहीं ऑनलाइन विधानसभा सत्र पर प्रदेश मंत्री ने कहा वर्तमान में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। इस प्रकार के ऑनलाइन से विधानसभा संचालन सुरक्षित है। क्योंकि सदन में सदस्यों के अनुसार सीट है, लेकिन सभी की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो जाएगा। इसके लिए पूर्व में विधानसभा द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि कोई कहीं रहे, वर्चुअल ऑनलाइन व्यवस्था के तहत सदन में उपस्थिति बना सकते हैं।
बॉक्स: कोरोना के कारण कोतमा विधायक रहे अनुपस्थित
कोरोना संक्रमित होने तथा भोपाल के चिरायू में भर्ती कोतमा विधायक सुनील सराफ ऑनलाइन विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सके।
——————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो