यह भी पढ़ें- E-Scooter मे लगी भयंकर आग, सिर्फ चेसिस रह गया बाकी, आप भी रखें इस बात का ध्यान
मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन?
जिला अस्पताल के कचरे के ढेर से आज एक नवजात शिशु को मृत अवस्था में आवारा कुत्ता अपना निवाला बनाने ले जा रहा था। मगर राहगीरों और मीडिया कर्मी की मदद से उसे मरचूरी रूम रखवाया गया है। मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे है कि, अस्पताल में डिलीवरी के बाद हुई लापरवाही के कारण आज ये स्थिति निर्मित हुई है। क्या अस्पताल प्रबंधन की इतनी भी जिम्मेदारी नहीं बनती कि, मृत नवजात को सही तरीके से ठिकाने लगा दें। वहीं, इस मामले नवजात के परिजन की लापरवाही को भी कम नहीं माना जा सकता। किस निर्दयी मां ने मृत शिशु को क्यों छोड़ दिया, यह भी बड़ा सवाल है। नवजात किसकी लापरवाही से आवारा कुत्ते का निवाला बन गया, ये तो जांच में स्पष्ट हो ही जाएगा, लेकिन ये तो स्पष्ट है कि, जिम्मेदार अगर अपनी अपनी जिम्मेदारी समझें तो इस तरह के झकझोर देने वाले हालात दोबारा निर्मित न हों।