scriptचालक आरक्षक के साथ 100 डायल के चालक व आरक्षक ने की मारपीट | Driver and Guard of the 100 dial with the driver's check | Patrika News

चालक आरक्षक के साथ 100 डायल के चालक व आरक्षक ने की मारपीट

locationअनूपपुरPublished: Mar 26, 2019 11:50:45 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आपसी वाद-विवाद में हुई मारपीट, थाना ने शिकायत दर्ज करने से कर दिया इंकार

Driver and Guard of the 100 dial with the driver's check

चालक आरक्षक के साथ 100 डायल के चालक व आरक्षक ने की मारपीट

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर मोबाइल नेटवर्किंग जांच करने 24 मार्च को अमरकंटक क्षेत्र गए रेडियो शाखा अनूपपुर की टीम के वाहन चालक आरक्षक निर्मल पनवार के साथ 100 डायल राजेन्द्रग्राम के चालक प्रमोद तिवारी एवं राजेन्द्रग्राम में पदस्थ आरक्षक पूरन मरावी द्वारा मारपीट की गई। जिसमें रेडियो शाखा के प्रभारी संजय सिंह एवं उपनिरीक्षक अनमोल कुजूर द्वारा बीच बचाव किया गया। बताया जाता है कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में रेडियो शाखा के प्रभारी संजय सिंह एवं उपनिरीक्षक अनमोल कुजूर द्वारा पोलिंग बूथो में मोबाइल नेटवर्किंग की जांच करने अमरकंटक पहुंचे थे। जहां दमगढ़, करनपठार होते हुए राजेन्द्रग्राम वापस पहुंचे तथा राजेन्द्रग्राम में 100 डायल वाहन की जांच के लिए रूके। इसी दौरान रेडियो शाखा के वाहन चालक आरक्षक निर्मल पनवार ने 100 डायल वाहन के चालक प्रमोद तिवारी से मजाक में वाहन अच्छे से चलाने की बात कहीं गई, कुछ देर में ही राजेन्द्रग्राम थाने में पदस्थ आरक्षक पूरन मरावी द्वारा वहां पहुंच कर रेडियो शाखा वाहन के आरक्षक निर्मल पनवार के साथ जमकर मारपीट आरम्भ कर दी। घटना की सूचना पर राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने आरक्षक निर्मल पनवार का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम मेडिकल कराया। इस संबंध में आरक्षक निर्मल पनवार ने दूसरे पक्ष का मेडिकल नहीं कराए जाने का आरोप भी लगाया है। आरक्षक निर्मल पनवार ने बताया कि 25 मार्च को वे थाने में शिकायत करने भी पहुंचे लेकिन राजेन्द्रग्राम थाने में उसकी शिकायत ही नहीं ली गई।
वर्सन:
घटन के सम्बंध में जानकारी मिली है, जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जेएस राजपूत, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो