जोहिला की धार को प्रदूषित कर रहे वाहन चालक
बीच नदी में धोया जा रहा भारी वाहन, वाहनों से निकलने वाला कचरा नदी को कर रहा प्रवाहित

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत जनपद मुख्यालय राजेंद्रग्राम में जोहिला नदी में वाहनों को धोने से नदी में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन यहां वाहन चालकों के द्वारा नदी की धार में वाहनों को खड़ा कर उन्हें धोया जाता है। बारिश के सीजन को छोडक़र लगभग अन्य माहों में यही स्थिति बनी रहती है। जबकि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के तीन दिशाओं से घिर जोहिला व अन्य सहायक नदी ही पुष्पराजगढ़ की जीवनदायिनी मानी जाती है। दर्जनों ग्राम अभी भी पेयजल के लिए जोहिला नदी पर निर्भर है। इसके साथ ही इसके पानी का उपयोग मवेशियों तथा सिंचाई कार्य में उपयोग किया जाता है। प्रशासन द्वारा अब तक इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया है। हालंाकि स्थानीय ग्राम पंचायत ने भी नदी में कचरा के फेंके जाने पर कोई रोकथाम की व्यवस्था नहीं बनाई है, जिसमें नदी के आसपास कचरे का ढेर भी लगा हुआ है। वहीं वाहन चालक भी अपनी वाहनों को नदी के मुख्य धार में खड़ी कर वाहनों से निकलने वाली गंदगी जोहिला नदी में उड़ेल रहे हैं। स्थानीय रहवासियों ने इस पर लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जोहिला नदी को संरक्षित किए जाने की मांग की है।
-----------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज