scriptनशा नाश का कारण होती है, सुनहरे भविष्य में नशे से बनाए दूरी | Drugs are the cause of destruction, distance from addiction in the gol | Patrika News

नशा नाश का कारण होती है, सुनहरे भविष्य में नशे से बनाए दूरी

locationअनूपपुरPublished: Aug 07, 2019 04:13:28 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं से की अपील, अभिभावकों सेे भी नशा छोडऩे दी समझाईश

Drugs are the cause of destruction, distance from addiction in the gol

नशा नाश का कारण होती है, सुनहरे भविष्य में नशे से बनाए दूरी

अनूपपुर। दिन प्रतिदिन नशा के दायरे में युवाओं की बढ़ती तादाद तथा होने वाले सडक़ हादसों और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जिले के विभिन्न थानों में ६ अगस्त को नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने शासकीय मॉडल स्कूल अनूपपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा नाश का कारण बताते हुए वर्तमान सामाजिक हादसों व आपराधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने नशे के कारण सडक़ हादसों, महिला बलात्कार, छेड़छाड़, नशा की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देना सहित सामाजिक मर्यादाओं में भी बड़े-छोटे की व्यवहारिका को गौण होना बताया। थाना प्रभारी ने कहा अगर छात्र व युवा अपने सुनहरे भविष्य का सपना सजाएं माता पिता के नाम को रौशन करना चाहते हैं तो नशा जैसी बुराई को कभी नहीं अपने पास फटकने दें। नहीं तो नशा ऐसी चीज होती है कि जो एक बार लत लग जाए तो उसे छुड़ाने वर्षो बीत जाते हैं। इसमें समयावधि में अपका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इसके लिए जरूरी है कि बच्चे अपने अभिभावकों से भी नशा से दूरी बनाने अपील करें। अगर वे नशा का सेवन नहीं करेंगे तो घर में पारिवारिक माहौल बना रहेगा और जीवन भी सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कई सवाल भी पूछे, जिसका जवाब देकर संतुष्ट किया गया। वहीं राजनगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति द्वारा बच्चों के अपने आसपास घटने वाले अपराधों एवं नशा के दुष्परिणाम पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी। थाना प्रभारी द्वारा छात्राओं को बताया गया कि यदि आपके आसपास कोई भी अपराध घटती हो तो पुलिस को सूचित करें। स्वयं भी नशे से दूर रहें एवं दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो