शराब के नशे में ग्रामीण ने हाथी पर फेंका पत्थर, पलटकर जमीन पर पटका, घायल
सप्ताह भर बाद हाथियों ने बदला ठिकाना, अहिरगवां से पहुंचे राजेन्द्रग्राम वनक्षेत्र
अनूपपुर
Published: June 18, 2022 10:43:40 pm
अनूपपुर। पिछले एक सप्ताह से अहिरगवां वनपरिक्षेत्र के साथ बुढार रेंज की सीमा पर डेरा जमाए दो दंतैल हाथियों के झुंड ने अब अपना ठिकाना बदल लिया है। शुक्रवार १७-१८ जून की रात वनपरिक्षेत्र अहिरगवां के कठौतिया पूर्व एवं पश्चिमी बीट के जंगलों में विचरण करते हुए पहाड़ चढक़र लमसरई बीट के नगुलीदादर गांव में अपना डेरा जमाया है। लेकिन यहां पहुंचे हाथियों के झुंड को देखकर एक ग्रामीण ने शराब के नशे की हालत में हाथी पर पत्थर मार दिया। जिससे गुस्साए हाथी ने पलट कर ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटक दिया। इसी दौरान ग्रामीणों की शोर में हाथी मौके से चलते बने, वहीं घायल ग्रामीण को वनविभाग कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज शहडोल में र्ती कराया। जिसका उपचार जारी है। वही खाने की तलाश में हाथियों ने दो घरों को भी नुकसान पहुंचाया। फिलहाल शनिवार की सुबह दोनों हाथी राजेन्दग्राम के जंगल में अपना डेरा जमाए हुए हैं। वनपरिक्षेत्र अहिरगवां के अधिकारी अभिचल त्रिपाठी ने बताया कि सप्ताह से अधिक समय से दोनों हाथियों ने दो जिलों की सीमा पर विचरण किया है। शुक्रवार की रात इन्होंने अपना ठिकाना बदला है। दोनों हाथी कठौतिया के जंगल से पहाड़ चढक़र गोंदा, लमसरी, हजारीटोला, लमसरी बीट के लुकानटोला (देवरीदादर) से नगुलीदादर पहुंचे हैं। हाथियो को देख कर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई इसी बीच नगुलीदादर निवासी 52 वर्षीय गोपाल पिता ललन सिंह ने शराब के नशे की हालत में रोड से गुजर रहे हाथी के ऊपर पत्थर से प्रहार कर दिया। जिससे गुस्साए एक हाथी ने मुडक़र गोपाल को दौड़ाकर हमला कर जमीन पर पटक दिया। घायल को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती किया गया। जहां घायल का उपचार किया जा रहा है। घायल के परिजन शिवकुमार सिंह को उपचार के लिए दस हजार रुपए सहायता राशि प्रदान की गई है। कुछ माह पूर्व बिजुरी में घटित हुई घटना के बाद हाथी के हमले में घायल होने की पहली घटना सामने आई है।
-----------------------------------------------

शराब के नशे में ग्रामीण ने हाथी पर फेंका पत्थर, पलटकर जमीन पर पटका, घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
