अनूपपुर

शराब के नशे में डॉक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मचाया उत्पात

ग्रामीणों ने की शिकायत, चौकी प्रभारी ने डॉक्टर का कराया चिकित्सकीय परीक्षण

अनूपपुरOct 14, 2019 / 03:12 pm

Rajan Kumar Gupta

शराब के नशे में डॉक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मचाया उत्पात

अनूपपुर। मरीजों के भगवान माने जाने वाले डॉक्टर खुद अस्पताल परिसर में नशे की हालत में उत्पात मचाकर सेवा की भावना और मरीजों के विश्वास को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां हालात बिगड़ता देखकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व पुलिस को सूचना देकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया। घटना वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 12 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे घटी। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर डॉ. मुकेश शर्मा ने मांसाहारी भोजन बनवाकर सहयोगी स्टाफ ओमप्रताप सिंह, एवं जगत लाल के साथ शराब के नशे में परिसर में जमकर उत्पात मचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. मुकेश द्विवेदी तथा नेत्र सहायक सूरज दुबे के साथ गाली गलौज किया। जिसकी सूचना डॉ. मुकेश द्विवेदी ने स्थानीय पुलिस चौकी एवं ग्राम के उपसरपंच वेदप्रकाश पांडेय को दी। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी वीरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी, रामकमल तिवारी मौके पर पहुंच कर पहले चौकी प्रभारी एवं उपस्थित लोगों द्वारा डॉ शर्मा को समझाने का प्रयास किया। उसके बाद भी डॉ. मुकेश शर्मा नही माने तो चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार डॉ शर्मा को जैतहरी ले जाकर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। बताया जाता है कि रात में अस्पताल की छत पर शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ, जहां डॉ. मुकेश शर्मा ने अभद्रता व्यवहार अपनाते हुए पूरे परिसर में उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार डॉ. मुकेश शर्मा की पदस्थापना सिंघौरा स्वास्थ्य केन्द्र पर थी, लेकिन आवासीय परिसर के रूप में वेंकटनगर स्वास्थ्य केन्द्र ही रहा। वहीं वेंकटनगर में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए हाल के दिनों में उनकी पदस्थापना वेंकटनगर स्वास्थ्य केन्द्र की गई थी।

Home / Anuppur / शराब के नशे में डॉक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मचाया उत्पात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.