scriptशाम होने के कारण सैनिक की अन्त्येष्टि रूकी, आज सुबह होगा अंतिम संस्कार | Due to the evening, the funeral of the soldier stopped, the funeral wi | Patrika News

शाम होने के कारण सैनिक की अन्त्येष्टि रूकी, आज सुबह होगा अंतिम संस्कार

locationअनूपपुरPublished: Aug 27, 2019 03:46:05 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

तिरंगे में लिपटा भारतीय सेना के जवान शंकर सिंह राठौर का पार्थिव शरीर पहुंचा अनूपपुर

Due to the evening, the funeral of the soldier stopped, the funeral wi

शाम होने के कारण सैनिक की अन्त्येष्टि रूकी, आज सुबह होगा अंतिम संस्कार

अनूपपुर। भारतीय सेना के जवान शंकर सिंह राठौर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा सोमवार २६ अगस्त की शाम ६ बजे के आसपास पैतृक गांव सेंदुरी अनूपपुर पहुंचा। लेकिन शाम होने तथा सूर्यास्त के कारण सैनिक की अन्त्येष्टि कार्यक्रम आगामी दिन के लिए स्थगित कर दी गई। अब मंगलवार २७ अगस्त की सुबह ११ बजे राजकीय सम्मान के साथ किया गया जाएगा। सैनिक के शव को राजकीय सम्मान देने साथ आए जवानों का दस्ता भी रात्रि विश्राम के लिए रूक गए हंै। सैनिक के शव को उनके घर सुरक्षित रखा गया है। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा का कहना है कि शाम ६.०३ मिनट पर पार्थिव शरीर वाहन से सेंदुरी गांव लाया गया था। शाम होने के कारण अत्येष्टि के कार्यक्रम कल के लिए स्थगित कर दी गई है। सैनिक के शव के गांव पहुुंचते ही भारत माता की जय, शंकर सिंह राठौर अमर रहे के नारो से गुजांयमान हो गया। इस मौके पर परिजनों में पत्नी निर्मला सिंह राठौर, पुत्र नवी सिंह राठौर सहित अन्य सदस्य पहुंचे, जहां परिजनों के साथ साथ गांव के लोगों के आंसु गांव के पुत्र के हमेशा के लिए अलविदा होकर जाने से भींगे हुए थे। विदित हो कि सूरतगढ़ राजस्थान में देश की रक्षा में तैनात सेंदुरी गांव अनूपपुर निवासी भारतीय थल सेना के सिपाही शंकर सिंह राठौर पिता लखन लाल राठौर की सडक़ दुर्घटना में उपचार के दौरान २४ अगस्त की रात मौत हो गई थी। शंकर सिंह अपने परिजनों को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन छोडक़र अपने कैंम्प एरिया लौट रहे थे। तभी उनका ऑटो एक मवेशी से टकरा कर पलट गया था। जिसमें गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें सिविल अस्पताल सूरतगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो