scriptमहुआ बीनने के दौरान पति ने दे दी ऐसी वरदात को अंजाम, पत्नी की मौके पर हो गई मौत | During the Mahua procession, the husband gave it to such a blessing an | Patrika News

महुआ बीनने के दौरान पति ने दे दी ऐसी वरदात को अंजाम, पत्नी की मौके पर हो गई मौत

locationअनूपपुरPublished: Apr 23, 2019 11:00:26 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

बीच बचाव करने पहुंचे भतीजे पर चाचा ने चलाई कुल्हाड़ी, भतीजा गम्भीर रूप हुआ घायल

Case of farmer's death

Case of farmer’s death

अनूपपुर। बिजुरी थानांतर्गत ग्राम गुलीडांड के मौहार में २१-२२ अप्रैल की रात महुआ बीनने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद में पति ३५ वर्षीय रामधनी साहू पिता कोदू साहू ने अपनी ही पत्नी ३० वर्षीय कुसुम साहू के चेहरे व सिर पर कुल्हाड़ी की वार में मौत के घाट उतार दिया। यहीं नहीं पास महुआ बीन रहा भतीजा ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो चाचा ने उसे भी कुल्हाड़ी के हमले से घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास अन्य महुुआ बीन रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया, वहीं घायल भतीजा १८ वर्षीय लोकेश साहू पिता समयलाल साहू को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया। उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि 21-२२ अप्रैल की रात लगभग 12.30 बजे ग्राम तरसीली में निवास करने वाले रामधनी साहू उसकी पत्नी कुसुम साहू एवं भतीजा लोकेश साहू महुआ बीनने गांव से सटे गुलीडांड के जंगल मौहार गए थे। जहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में पति रामधनी साहू ने अपनी पत्नी कुसुम साहू पर कुल्हाडी से अचानक वार कर दिया। कुल्हाडी के वार से कुसुम की मौत हो, बीच बचाव करने पहुंचे लोकेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पति रामधनी साहू के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है। जबकि घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। पुलिस के नुसार परिजनों से पूछताछ में उन्होंने बताया की पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी। पत्नी द्वारा पति रामधनी साहू के नशे को लेेकर छोडने के लिए लगातार दवाब दे रही थी। जिसको लेकर कई बार पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद भी होता रहता था। वहीं ग्रामीणों में चर्चा यह भी है कि भतीजा के साथ अवैध सम्बंधों को रामधनी अपनी पत्नी कुसुम साहू पर शंका करता था। इसको लेकर दोनों के बीच नोंक झोंक भी हुआ करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो