अनूपपुर

हर्षोल्लास के साथ मना ईद उल फितर का त्यौहार

इर्दगाहों पर सन्नाटे, घरों में नमाज की अदाएगी

अनूपपुरMay 25, 2020 / 08:45 pm

Rajan Kumar Gupta

हर्षोल्लास के साथ मना ईद उल फितर का त्यौहार

अनूपपुर। पिछले एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान का पावन महीना सोमवार २५ मई को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा घरों में नमाज अदा करने साथ समाप्त हो गया। कोरोना संकट के कारण इस वर्ष जिलेभर के विभिन्न मस्जिदों पर पांच-पांच सदस्यों ने सिर नवाकर सजदा किया और विश्व कल्याण की मन्नत मांगी। अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष कोरोना संक्रमण और शासन के आदेश के पालनार्थ मुस्लिम समुदायों ने नवाज अदा करने ईदगाहों के ओर रूख नहीं किया, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों ने अपने अपने घरों में नमाज अदा की। इससे पूर्व २४ मई को रमजान की आखिरी नमाज अदा की गई। सोमवार २५ मई को जिला मुख्यालय के बड़ी मस्जिद में सुबह ९ बजे हाफिज सलमान रजा अनूपपुर जामा मस्जिद द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई, जहां मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि जिलेभर में १४ मस्जिद और ७ ईदगाह जहां नमाज अदा की जाती रही है। लेकिन इस बार मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदाएगी की गई है। मस्जिदों की सुरक्षा और भीड़ एकत्रित न हो के एतिहातन तौर पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। सुरक्षा के लिए जिलेभर के ५०० पुलिस बल को तैनात किया गया था। सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है। राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की तथा अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया। वही पांच सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने घर पर ही नमाज अदा की। जबकि भालूमाड़ा में ईद उल फित्र का पर्व सदभावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह भालूमाड़ा ईदगाह में नमाज ९ बजे अदा की गई। नमाज अदाएगी की बाद उपस्थित (निर्धारित सदस्य) लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद पेश की। कोतमा नगरीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदाएगी की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। जैतहरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार ईद उल फितर इस बार विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कारण मुस्लिम समाज द्वारा अपने अपने घरों में नमाज अदा की गई व अपने परिजनों व स्थानीय प्रियजनों को फोन द्वारा मुबारकबाद दी। नगर के वार्ड नम्बर 8 में स्थित मस्जिद व ईदगाह में काजी द्वारा नमाज अदा की गई व क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी।
बॉक्स: कब्रस्तिान में भडक़ी आग
बिजुरी में ईद के नमाज अदाएगी के उपरांत कब्रस्तिान में जलाए गए अगरबत्ती की आग की चपेट में परिसर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया, जहां सूचना बिजुरी नगरपालिका को देने के बाद मौके पर पहुंची मिनी फायर ब्रिगेड वाहन ने आग बुझाया। बताया जाता है कि परिसर में सूखी घास व पेड़ों की पत्तियों बिखरी होने और तेज गर्मी के बीच अगरबत्ती की आग के सम्पर्क में आने से यह आगजनी हुई है।
———————————————————

Home / Anuppur / हर्षोल्लास के साथ मना ईद उल फितर का त्यौहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.