scriptनिर्वाचन अधिकारी ने कहा जिले के 4856 दिव्यांग मतदाताओं के लिए होंगी विशेष सुविधाएं | Election Officer said that special facilities for 4856 voters of the d | Patrika News

निर्वाचन अधिकारी ने कहा जिले के 4856 दिव्यांग मतदाताओं के लिए होंगी विशेष सुविधाएं

locationअनूपपुरPublished: Apr 10, 2019 08:47:37 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर में ईवीएम एवं वीवीपैट का किया गया प्रदर्शन

Election Officer said that special facilities for 4856 voters of the d

निर्वाचन अधिकारी ने कहा जिले के 4856 दिव्यांग मतदाताओं के लिए होंगी विशेष सुविधाएं

अनूपपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान दिव्यांगों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने तथा मतदान कराने के प्रयासों में बुधवार को स्वसहायता भवन में दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा निर्वाचन में दिव्यांगजनो की अधिक सहभागिता बनाने तथा मतदान के दौरान उनकी सुगमता बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। हर एक मत बहुमूल्य है हर मतदाता की राय लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में रैम्प एवं व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं वृद्ध जनो एवं गर्भवती महिलाओं की विशेष कतार रहेगी, ताकि प्राथमिकता के साथ दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने का अवसर प्राप्त हो। ब्रेल ईवीएम के माध्यम से मतदाता अपने प्रत्याशी को ढुढ़ कर मतदान कर सकेंगे। नेत्रहीन मतदाताओ को अपने साथ सहायक लाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। ऐसे दिव्यांग मतदाता जिन्हें मतदान केंद्र तक आने में असुविधा है उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान कोंपलवाणी श्रवण बाधित विशेष स्कूल रायपुर से आयी पद्मा शर्मा के द्वारा साइन भाषा में श्रवण बाधित मतदाताओं तक कलेक्टर के संदेश को पहुंचाया गया। जिपं सीईओ एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने बताया कि जिले में कुल 4856 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमे से 461 दृष्टिबाधित, 355 बोलने एवं सुनने में असमर्थ, चलने फिरने में परेशानी से पीडि़त 3721 एवं अन्य बाधाओं के 319 दिव्यांग मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 893, अनूपपुर में 1142 एवं पुष्पराजगढ़ में 2821 दिव्यांग मतदाता हैं। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग आइकॉन पप्पू दाहिया, मास्टर ट्रेनर अजय चौहान, सीएमएचओ डॉ. आरपी श्रीवास्तव, उप संचालक सामाजिक न्याय अमन मिश्रा, सामाजिक न्याय समन्वयक रामनाथ कोरी, राहुल सिंह समेत अनूपपुर जिले के दिव्यांग मतदाता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो