script

इस गांव में घंटो तक हाथियों ने जमाया डेरा, घरों को पहुंचाया नुकसान, रातभर सहमे रहे ग्रामीण

locationअनूपपुरPublished: May 23, 2022 11:47:32 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

वनकर्मियों ने महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया पंचायत भवन

Elephants camped in this village for hours, damaged houses, villagers

इस गांव में घंटो तक हाथियों ने जमाया डेरा, घरों को पहुंचाया नुकसान, रातभर सहमे रहे ग्रामीण

अनूपपुर। शहडोल के सीमावर्ती वनपरिक्षेत्र के पथखई बीट से २१मई की रात अहिरगवां की ओर कूच किए हाथियों के झुंउ ने दलान टोला में रातभर उत्पात मचाया है। यहां हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाते हुए बाडिय़ों में लगी फसलों को भी आहार बनाया है। स्थिति यह बनी कि हाथियों ने गांव में ही लगभग ४-५ घंटे तक डेरा जमाए हुए रातभर ग्रामीणों को परेशान किया है। हाथियों के उत्पात को देखते हुए अहिरगवां वनपरिक्षेत्राधिकारी अभिचल त्रिपाठी व निगरानी दल के साथ करनपठार थाना प्रभारी सोन सिंह परस्ते व पुलिस अमले ने मोर्चा संभाला। और गांव की सभी महिलाएं व बच्चों को पास के पंचायत भवन में सुरक्षित पहुंचाया। हालंाकि पुरूषों को गांव से हटाने के प्रयास किए गए, लेकिन पुरूषों ने अपने घर की निगरानी की बात कहते हुए हाथियों से दूरी बनाए रखने की बात कही। जिसके बाद वन अमला व पुलिस अमला ग्रामीणों के साथ सुबह तक गांव की निगरानी में लगे रहे। वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि दलान टोला छोटा सा गांव हैं, जहां १५-२० घर हैं। लेकिन हाथियों का झुंड गांव से आगे नहीं बढ़ रहा है। ग्रामीण आग जलाकर उसे भगाने का प्रयास करते रहे, लेकिन हाथी घुम फिर कर गांव में पहुंच जाते थे। हाथियों ने इस दौरान कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया, जिसे देखते हुए सभी महिलाएं व बच्चों को तत्काल पंचायत भवन शिफ्ट कराया गया। इसके बाद हाथी सुबह ४.३० बजे के आस पास मूव करते हुए १ किलोमीटर दूर चलने के उपरांत अहिरगवां गांव के जंगल पहुंचे हैं। हाथियों ने अहिरगवा बीट के चौकी के पीछे जंगल में कक्ष क्रमांक 60 में डेरा जमाया है। हाथियों के समूह के पुन: अहिरगवां क्षेत्र आने पर वन विभाग का अमला हाथियों के समूह पर निगरानी बनाए हुए हैं। साथ ही आस पास के गांवों को मुनादी कराते हुए सतर्कता बनाए रखने की सूचना प्रसारित करा दी है। हाथियों को देखने नजदीक आने, जंगल नहीं जाने और वनोपज देने जाने को मना किया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां अभिचल त्रिपाठी, परिक्षेत्र सहायक अहिरगवां राजू केवट, वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिकों के साथ निगरानी में जुटे हैं।
—————————————————

ट्रेंडिंग वीडियो