पिछले 4 दिनों से यहां दिख रहा हाथियों का मूवमेंट
वहीं, शहडोल वासियों में जंगली हाथियों की हुड़दंग की काफी दहशत है। हाथियों के मूवमेंट के चलते प्रशासन ने सजगता बरतते हुए स्टेट हाइवे को बंद कर दिया गया है। साथ ही विजहा से सेमरा के बीच स्थित कीब 10 कि.मी एरिया बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र में पिछले 4 दिनों से है हाथियों का मूवमेंट दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- इंदौर के 1000 लोगों को IT डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस, वजह बताई- आपने 300 करोड़ लिए हैं
3 हाथियों का आतंक
हाथियों के गांव में घुसने की आहट पर ग्रामीणों की भीड़ द्वारा शोर मचाने पर तीनों हाथी इमलीखेरवा की पहाड़ी पार करते हुए सुबह ताला के घने जंगल पहुंचे। वन परिक्षेत्राधिकारी ए.के निगम ने बताया कि, राजेन्द्रग्राम में ग्रामीण हाथियों के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं, पिछले दो दिनों से लगातार शोर-शराबा कर उन्हें छेड़ने का प्रयास तक कर रहे हैं। हालांकि, वनकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहीं कारण है कि हाथियों ने दो दिन तक बसनिहा बीट में अपना समय व्यतीत किया था, जिसके बाद 5 अप्रैल की रात को हाथियों ने ताला के जंगल की ओर मूवमेंट किया।
10 कि.मी के दायरे में अलर्ट कर रहा विभाग
वहीं, वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि शहडोल में पिछले दो दिनों में पांच लोगों की जिस तरह से मौत की घटना सामने आई है इसे देखते हुए अब ताला पंचायत के आसपास के 10 किलोमीटर परिधि क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराते हुए हाथी से सतर्कता बनाए रखने, दूर रहने और पक्के मकानों में रहने की जानकारी दी गई है। साथ ही, ग्रामीणों को यह भी बताया गया है कि क्षेत्र में हाथी मौजूद हैं। इसके अलावा हाथियों की हर मूवमेंट पर निगरानी रखने के लिए जहां हाथियों का रहवास बना है उसके चारो दिशाओं पर वनकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि उसकी हर गतिविधियों की जानकारी उपर वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा सके।
यह भी पढ़ें- Assistant Engineer के पदों पर भर्ती शुरु, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
असमंजस्य में वन अमला
पिछले 1 अप्रैल से जिस प्रकार से हाथियों ने मरवाही से वेंकटनगर, जैतहरी, कदमटोला, बहियारघाट, चिरपान के जंगल, जोहिला पार बसनिहा के जंगल सहित ताला गांव की ओर रूख किया है, इससे हाथियों के मूवमेंट की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है। हालांकि, वनकर्मियों का अनुमान है कि हाथी अब अहिरगवां की ओर मूवमेंट करते हुए बांधवगढ़ की ओर रूख करेंगे। वनरेंजर का कहना है कि, आज रात हाथियों के मूवमेंट से आगामी स्थल की जानकारी सामने आएगी। फिलहाल गांवों में सतर्कता बनाए रखने के साथ हाथी पर दिन-रात नजर रखी जा रही है।