बिजली का बकाया वसूली में कर्मचारी ने काटे घरेलू कनेक्शन, हो गई पिटाई
विद्युत विभाग पदाधिकारी पहुंचे थाना कराया मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा विद्युत वितरण कर्मचारियों द्वारा बकाया वसूली को लेकर काटे गए कनेक्शन में उपभोक्ता परिवार की ओर से किए गए मारपीट में विभाग ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि 26 जुलाई को वितरण केन्द्र की वसूली टीम द्वारा ग्राम श्रमिक नगर हाईवे के पास उपभोक्ता सद्दाम हुसैन पिता नासिर हुसैन के गैर घरेलू विद्युत कनेक्शन में बकाया राशि होने के कारण लाईन को काटा गया था। जिसपर लाईन कटने के उपरांत सद्दाम हुसैन के भाई गुलाम मुस्तफा ने मौके पर मौजूद टीम के लाईन स्टाफ व वाहन चालक के सांथ वाद विवाद आरम्भ कर दिया। इसी दौरान मुस्तफा ने कर्मचारियों के साथ मारपीट व गाली गलौच भी कर दी। साथ ही डंडे से मारने का प्रयास किया गया। घटना के बाद तत्काल कर्मचारियों द्वारा स्वयं का बचाव कर वितरण केन्द्र प्रभारी एई व जेई कोतमा को दी। और सांथ कोतमा थाना पहुंच कर आरोपी गुलाम मुस्तफा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए शिकायत पर आरोपी पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने, डराने, धमकाने एवं मारपीट करने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का है और पूर्व में आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है।
---------------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज