इस जिले में पांच साल बाद भी पीएम आवास योजना के लक्ष्य अधूरे, 51195 आवासों में 44048 पूर्ण
पांच सैकड़ा से अधिक मकान के अब भी नहीं पड़े नींव, हितग्राहियों खाते से राशि का किया आहरण
अनूपपुर
Published: March 05, 2022 10:29:46 pm
अनूपपुर। जिले में गरीब परिवारों के सिर आशियाना उपलब्ध कराने केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल पीएम आवास योजना अनूपपुर में पांच साल बाद भी अपने लक्ष्य की पूर्ति नहीं कर सकी है। यहां पात्र हितग्राहियों के लिए पक्के आवास निर्माण में विभागीय मॉनीटरिंग और हितग्राहियों की लापरवाही ने भी आशियाने के निर्माण को आधा-अधूरा छोड़ दिया। जिसके कारण वर्ष २०१६-१७ से २०२१-२२ तक प्रतिवर्ष निर्धारित किए गए लक्ष्य और उसकी प्रतिपूर्ति में अब कुल निर्धारित लक्ष्य में हजारों मकान अधूरे पाए गए हैं। इनमें लक्ष्य निर्धारण के अनुसार जैतहरी और पुष्पराजगढ़ विकासखंड पीएम आवास निर्माण में सबसे अधिक पिछड़े हुए हैं। वहीं जानकारों का मानना है कि इसमें पिछले दो साल के दौरान कोरोना महामारी और शासकीय बजट की कमी ने भी पीएम आवास निर्माण योजना को लक्ष्य अर्जित करने से पीछे छोड़ा है। जबकि इस योजना से लाभांवित होने वाले परिवारों को भले ही शासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधार पर प्रावधानित राशि खाते में उपलब्ध कराई हो लेकिन वर्तमान महंगाई में ऐसे परिवार जिन्हें पास शासकीय योजना के अतिरिक्त अन्य कोई आय के स्त्रोत नहीं है, उनके मकान छत की ढ़लाई तक उपलब्ध किश्त की राशि की समाप्ति के बाद अपूर्ण रह गए हैं। विभागीय आंकड़ों में देखा जाए तो जिले में कुल लक्ष्य ५११९५ आवास के दिए गए थे, जिसमें अबतक कुल ४४०४८ मकान ही पूर्ण हो पाए हैं। इनमें प्रथम किश्त ५११२५ हितग्राहियों को, द्वितीय किश्त ४९६५३ हितग्राहियों, तृतीय किश्त ४६६०० हितग्राहियों को और चतुर्थ किश्त की राशि ३९९३६ हितग्राहियों को प्राप्त हुई है।
बॉक्स: कहां कितने लक्ष्य और कितने पूर्ण
विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्ष २०१६-२०१७ से २०२१-२०२२ तक लक्ष्य पूर्ण आवास और अपूर्ण आवासों को देखे तो इनमें निर्धारित कुल लक्ष्य ५११९५ में मात्र ४४०४८ पीएम आवास ही पूर्ण हुए हैं। शेष ७१४७ मकान अपूर्ण है।
जपं लक्ष्य प्रथम(किस्त) द्वितीय(किस्त) तृतीय(किस्त) चतुर्थ(किस्त) पूर्ण(किस्त)
अनूपपुर ९८७८ ९८६६ ९५५९ ८९३२ ७६२२ ८५१५
जैतहरी १६६५७ १६६२८ १६२३२ १५३५० १२४०९ १४५१०
कोतमा ५२६८ ५२६३ ५१९१ ५०४४ ४२४९ ४८६१
पुष्पराजगढ़ १९३९२ १९३६८ १८६७१ १७२७४ १५६५६ १६३६२
-----------------------------------------------------------------------------
कुल ५११९५ ५११२५ ४९६५३ ४६६०० ३९९३६ ४४०४८
बॉक्स: पांच सैकड़ा से अधिक हितग्राहियों ने डकारी राशि, मकान का नहीं पड़ा नींव
विभागीय सूत्रों के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत अब भी पांच सैकड़ा से अधिक हितग्राही ऐसे हैं जिनके खातों में आवास योजना की स्वीकृत प्रथम किश्त की राशि पहुंची। लेकिन यहां हितग्राहियों ने खाते से मकान निर्माण के लिए राशियों का आहरण कर स्वयं हित में उपयोग कर लिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि ऐसे हितग्राहियों के मकानों की नींव तक नहीं पड़ सकी, वहीं पंचायत ने बिना नींव या मकान के फोटो उपलब्ध कराए अगली किश्त से दूरी बना ली। हालांकि इस मामले में पूर्व में भी अधिकारियों ने मकान पूर्ण कराने हितग्राहियों को पुन: प्रोत्साहित करने और अधूरे मकान को पूर्ण कराने की योजना बनाई थी। हितग्राहियों को अधिकारी प्रोत्साहित नहीं कर सके और मकान के निर्माण अधूरे रह गए।
बॉक्स: जैतहरी और पुष्पराजगढ़ में आवास निर्माण की स्थिति सबसे कम
आंकड़ों के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाने में जैतहरी और पुष्पराजगढ़ विकासखंड अनूपपुर और कोतमा से काफी पीछेे हैं। लक्ष्य के अनुसार जैतहरी में १६६५७ पीएम आवास है, जिसमें अब तक १४५१० आवास ही बन पाए हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में १९३९२ पीएम आवास के लक्ष्य में अब तक मात्र १६३६२ आवास पूर्ण हो सके हैं।
--------------------------------------------------

इस जिले में पांच साल बाद भी पीएम आवास योजना के लक्ष्य अधूरे, 51195 आवासों में 44048 पूर्ण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
