scriptसर्वे बाद भी नहीं लगी नलजल योजना, एक हैंडपम्प से 200 परिवार भर रहे पानी | Even after the survey, the Naljal scheme did not take place, 200 famil | Patrika News

सर्वे बाद भी नहीं लगी नलजल योजना, एक हैंडपम्प से 200 परिवार भर रहे पानी

locationअनूपपुरPublished: May 25, 2020 09:23:56 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

20 वार्ड के लिए दो नलजल योजना था प्रस्तावित, दो सर्वे के बाद अबतक तक नहीं कार्रवाई

Even after the survey, the Naljal scheme did not take place, 200 famil

सर्वे बाद भी नहीं लगी नलजल योजना, एक हैंडपम्प से 200 परिवार भर रहे पानी

अनूपपुर। अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दैखल में भीषण गर्मी में पानी की समस्या गहरा गर्र्ई है। २० वार्डो वाले ग्राम पंचायत में अधिकांश हैंडपम्प बिगड़ गए हैं या फिर जलस्तर के अभाव में सूख गए हैं। हालात यह कि एक ही हैंडपम्प से २०० परिवार पानी भरने को विवश है। ग्राम पंचायत दैखल का हनुमान मोहल्ला वार्ड क्रमांक 8 में पानी वार्डवासियों की जरूरतों के साथ मुसीबत बन गई है। जहां पानी भरने के लिए लोगों को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है। आसपास कोई अन्य हैंडपम्प नहीं होने के कारण एक ही हैंडपंप पर लगभग 200 से ज्यादा लोग निर्भर हैं। हैंडपंप में सुबह और शाम को लंबी कतारें लगती हैं।दोपहर में गर्मी के कारण एकाध लोग आते हैं, लेकिन गर्मी की तपिश में पानी भरकर ले जाने में परेशान हो जाते हैं। यहां मूलत: पिछड़ा वर्ग व हरिजन एवं आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं। यहां 3 मोहल्ले के लोग पानी भरने के लिए आते हैं। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के लिए दो नलजल योजना प्रस्तावित थी, जिसमें विभाग द्वारा सर्वे का कार्य भी कराया गया था। लेकिन दो बार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद भी पंचायत में नलजल योजना का कार्य आरम्भ नहीं हो सका है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड की दूरियां अधिक होने के कारण लोगों को पानी भरने में परेशानी अधिक होती है। अगर अन्य वार्ड की हैंडपम्प बिगड़ती या सूखती है तो एक ही हैंडपम्प आसपास के वार्डो का सहारा बनती है।
———————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो