अनूपपुर

एटीएम बूथ में डाका डालने की असफल कोशिश, गैस कटर से शटर को काटने का किया प्रयास

गार्ड व पुलिस ने बदमाशों के मनसूबो पर फेरा पानी, पुलिस की पहुंच से पूर्व भाग निकले बदमाश

अनूपपुरApr 17, 2019 / 08:46 pm

Rajan Kumar Gupta

एटीएम बूथ में डाका डालने की असफल कोशिश, गैस कटर से शटर को काटने का किया प्रयास

अनूपपुर। करनपठार थानांतर्गत ग्राम करपा स्थित एसबीआई एटीएम बूथ पर मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की असफल कोशिश की। जहां बूथ के अंदर आराम कर रहे बूथ सुरक्षा गार्ड ईश्वर नायक की तत्परता में दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की हलचल से पूर्व बदमाश बूथ छोडक़र भाग निकले। इस घटना की रिकार्डिंग बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। करनपठार पुलिस का कहना है कि मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे एटीएम बूथ के शटर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गैस कटर से काटने का प्रयास किया जा रहा था। उस समय गार्ड ईश्वर नायक एटीएम के अंदर ही सो रहा था। जैसे ही उसे कुछ अनहोनी की आशंका लगी, उसन एमरजेंसी नंबर पर घटना की जानकारी पहुंचाई। थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह, एएसआई अमीन खान, आरक्षक अंकित तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों को जैसे ही लगा कि एटीएम के अंदर व बाहर कुछ हलचल हो रही है, पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग बूथ छोडक़र भाग निकले। पुलिस का कहना है कि एटीएम के आसपास व्यापारियों द्वारा लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों को हाथो में डंडा और मुंह पर कपड़े लपेटे देखा गया है। साथ ही ये अपराधी जिस वाहन का उपयोग घटना स्थल तक आने में किए थे, वह स्कॉर्पियों वाहन भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि जिस समय बदमाश भागने लगे ठीक उसी समय लाईट गुल हो गई थी, जिस वजह से सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। इनके भागते ही बिजली तत्काल आ गई। जबकि महत्वपूर्ण बात मंगलवार को ही एटीएम में पैसे डाले गए थे, इस बात की जानकारी भी कई तरह के सवाल खड़ा कर रही है। बहरहाल पुलिस की मुस्तैदी और गार्ड की चतुराई से एक बड़ी लूट की घटना होने से बच गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.