scriptपुलिसकर्मियों के परिजनों को घरों पर मिलेंगे जरूरत के सामान, नोडल अधिकारी बनाएंगे व्यवस्था | Family members of policemen will get necessary items at home, Nodal of | Patrika News

पुलिसकर्मियों के परिजनों को घरों पर मिलेंगे जरूरत के सामान, नोडल अधिकारी बनाएंगे व्यवस्था

locationअनूपपुरPublished: Apr 05, 2020 07:47:13 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

ड्यूटी पर तैनात सेवक घर की जरूरतों की चिंता से रहेंगे मुक्त

Family members of policemen will get necessary items at home, Nodal of

पुलिसकर्मियों के परिजनों को घरों पर मिलेंगे जरूरत के सामान, नोडल अधिकारी बनाएंगे व्यवस्था

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और विधि व्यवस्थाओं में तैनात पुलिसकर्मियों की घरों की जरूरतों को पूरा करने अब चिंतित नहीं होना होगा। उनकी गैर मौजूदगी में घर के राशन, सब्जी और पानी की सुविधा पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में प्रशासन द्वारा चयनित दुकानदारों के कर्मचारी पूरा करेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त थानों के पुलिस लाइन में सब्जी, फल, दूध एवं किराना की समुचित व्यवस्था ऑन डोर करने के निर्देश दिए है। इसमें सूबेदार रक्षित केन्द्र वृहस्पति साकेत को जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त किया है, जो रक्षित केन्द्र अनूपपुर पुलिस कॉलोनी चचाई रोड, पुरानी बस्ती कॉलोनी में निवासरत पुलिसकर्मियों के आवासों में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की पूर्ति कराएंगे। इसके अलावा ९ अन्य थाना क्षेत्रों में नोडल अधिकारी को नियुक्त करते हुए इसी प्रकार से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। इनमें चचाई थाना क्षेत्र के लिए उपनिरीक्षक अस्तिक खान, जैतहरी उपनिरीक्षक पूरन लिल्हारे, राजेन्द्रग्राम के लिए उपनिरीक्षक डीएस मरावी, अमरकंटक के लिए उपनिरीक्षक उदित नारायण मिश्रा, करनपठार के लिए सहायक उपनिरीक्षक सम्पत सिंह मरावी, कोतमा में उपनिरीक्षक एसएल मरावी, भालूमाड़ा में उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, बिजुरी में उपनिरीक्षक आरके सोनी तथा रामनगर में उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह जिम्मेदारी सम्भालेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की समस्या बनती है तो सूबेदार वृहस्पति साकेेत को समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण किया जाएगा। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी वृहस्पति साकेत ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा चयनिक किए गए राशन, दूध, फल और सब्जी की दुकानों के कर्मचारी सुबह ७ बजे से ७.३० बजे तक घर घर जाकर कर्मचारियों के परिजनों द्वारा दिए जाने वाले ऑर्डर की बुकिंग करेंगे, जो दोपहर प्रशासन द्वारा दिए गए छूट समयावधि में दुकानों से राशन का उठाव करते हुए ३ बजे तक घरों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसमेपुलिसकर्मियों के परिजनों को घरों पर मिलेगी राशन, नोडल अधिकारी आवासीय परिसरों में बनाएंगे व्यवस्था
ड्यूटी पर तैनात सेवक घर की जरूरतों की चिंता से रहेंगे मुक्त

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और विधि व्यवस्थाओं में तैनात पुलिसकर्मियों की घरों की जरूरतों को पूरा करने अब चिंतित नहीं होना होगा। उनकी गैर मौजूदगी में घर के राशन, सब्जी और पानी की सुविधा पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में प्रशासन द्वारा चयनित दुकानदारों के कर्मचारी पूरा करेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त थानों के पुलिस लाइन में सब्जी, फल, दूध एवं किराना की समुचित व्यवस्था ऑन डोर करने के निर्देश दिए है। इसमें सूबेदार रक्षित केन्द्र वृहस्पति साकेत को जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त किया है, जो रक्षित केन्द्र अनूपपुर पुलिस कॉलोनी चचाई रोड, पुरानी बस्ती कॉलोनी में निवासरत पुलिसकर्मियों के आवासों में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की पूर्ति कराएंगे। इसके अलावा ९ अन्य थाना क्षेत्रों में नोडल अधिकारी को नियुक्त करते हुए इसी प्रकार से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। इनमें चचाई थाना क्षेत्र के लिए उपनिरीक्षक अस्तिक खान, जैतहरी उपनिरीक्षक पूरन लिल्हारे, राजेन्द्रग्राम के लिए उपनिरीक्षक डीएस मरावी, अमरकंटक के लिए उपनिरीक्षक उदित नारायण मिश्रा, करनपठार के लिए सहायक उपनिरीक्षक सम्पत सिंह मरावी, कोतमा में उपनिरीक्षक एसएल मरावी, भालूमाड़ा में उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, बिजुरी में उपनिरीक्षक आरके सोनी तथा रामनगर में उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह जिम्मेदारी सम्भालेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की समस्या बनती है तो सूबेदार वृहस्पति साकेेत को समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण किया जाएगा। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी वृहस्पति साकेत ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा चयनिक किए गए राशन, दूध, फल और सब्जी की दुकानों के कर्मचारी सुबह ७ बजे से ७.३० बजे तक घर घर जाकर कर्मचारियों के परिजनों द्वारा दिए जाने वाले ऑर्डर की बुकिंग करेंगे, जो दोपहर प्रशासन द्वारा दिए गए छूट समयावधि में दुकानों से राशन का उठाव करते हुए ३ बजे तक घरों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसमें सब्जी, फल और राशन दुकान के कर्मचारी एक साथ सोशन डिस्टेसिंग का निर्धारण करते हुए कार्य करेंगे। इसमें परिजनों से खरीदी की रसीद और सामनों के साथ मूल्य मिलान की भी अपील की जाएगी।
——————————————————————ं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो