scriptकिसानों ने फेंसिंग कर किया कब्जा, रास्ता दिलाने की मांग लिए ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय | Farmers captured by fencing, collectorate office reached rural to dema | Patrika News

किसानों ने फेंसिंग कर किया कब्जा, रास्ता दिलाने की मांग लिए ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय

locationअनूपपुरPublished: Nov 25, 2020 11:54:22 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

कहा- तालाब से स्टॉप डैम और मुक्तिधाम जाने तक नहीं है रास्ता, अंत्येष्ठि के लिए भी हो रही परेशानी

Farmers captured by fencing, collectorate office reached rural to dema

किसानों ने फेंसिंग कर किया कब्जा, रास्ता दिलाने की मांग लिए ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय

अनूपपुर। ग्राम पंचायत देवहरा के ग्राम सकोला के आधा सैकड़ा ग्रामीण २४ नवम्बर को गांव के लिए पूर्व में बने रास्ते को किसानों द्वारा फेंसिंग कर बंद किए जाने के विरोध में रास्ता दिलाने की मांग लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंप तालाब से स्टॉप डैम और मुक्तिधाम तक जाने रास्ता दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि किसानो ने शासन द्वारा निर्मित तालाब, ट्रांसफार्मर को फेंसिंग कर अपने कब्जे में कर लिया है। जबकि स्टॉप डैम और मुक्तिधाम की ओर जाने वाले रास्ते पर फेंसिंग कर उसे अवरूद्ध कर दिया है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत को कई बार इस सम्बंध में शिकायत की गई, लेकिन रास्ता दिलाने पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सकोला में आदिवासी समाज के १०० परिवार निवासरत है। यह समाज तालाब से स्टॉप डैम तथा मुक्तिधाम तक जाने के लिए दोनों मोहल्ले का रास्ता आवश्यक है। इसमें दोनों महोहल्ले के रास्ते में जाने के लिए जगह को अतिक्रमण कर लिया गया है और यह दोनों रास्ता खेतों से होकर जाते है, जो कई पुस्तो से चला रहा है। लेकिन किसानों द्वारा अवैध कब्जा कर फेंसिंग तार से बंद कर दिया गया है। जिससे सभी रास्ते बंद हो गए हैं। मोहल्ले में विद्युत तार लगाए गए हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर को फेंसिंग कर घेर लिया गया है, जिससे कभी फॉल्ट होने पर सुधार कार्य समय पर नहीं हो पाता। वहीं शासन के बनाए तालाब को भी फेंसिंग से अपने कब्जे में कर लिया गया है, इसके उस तालाब से स्टॉप डैम तक जाने वाले रास्ते भी बंद हो गए हैं। रबी और खरीफ की फसल की जाती है तो स्टॉपडैम और मुक्तिधाम तक जाने वाले रास्ते को तार से फेंसिंग कर बंद कर दिया जाता है।
————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो