scriptनामांकन पत्र भरने दूसरे दिन भी छायी वीरानी, शासकीय सेवकों ने किए आचरण संहिता का उल्लंघन एक अटैच तीन को नोटिस | Fill the nomination papers on the second day, the notice of violation | Patrika News

नामांकन पत्र भरने दूसरे दिन भी छायी वीरानी, शासकीय सेवकों ने किए आचरण संहिता का उल्लंघन एक अटैच तीन को नोटिस

locationअनूपपुरPublished: Apr 03, 2019 09:34:04 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नाम निर्देशन पत्र लेने एक-एक कर पहुंच रहे अभ्यर्थी, दो दिनों में ९ फार्मो का हुआ उठाव

Fill the nomination papers on the second day, the notice of violation

नामांकन पत्र भरने दूसरे दिन भी छायी वीरानी, शासकीय सेवकों ने किए आचरण संहिता का उल्लंघन एक अटैच तीन को नोटिस

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र१२ के लिए आगामी २९ अप्रैल को होने वाली चुनाव के लिए मंगलवार व बुधवार को अबतक ९ अभ्यर्थियों ने शहडोल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारी प्रस्तुत करने नाम निर्देशन पत्र लिए हैं। लेकिन इनमें अबतक किसी भी राजनीतिक पार्टी या स्थानीय पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। शहडोल ससंदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में वीरानी पसरी रही। सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक अधिकारियों ने नामांकन भरने वाले अभ्यर्थियों के कार्यालय में आने का इंतजार किया। बुधवार ३ अप्रैल को ८ अभ्यर्थियों के नाम नामांकन फार्म उठाव किए जाने के मामले सामने आए। इनमें निर्दलीय से कमला पिता लागू बैगा ग्राम पयारी पुष्पराजगढ़, महावीर प्रसाद पिता स्व. लिंगाई मांझी वार्ड क्रमांक ३ जैतहरी, भाजपा से हिमाद्री सिंह पति नरेन्द्र सिंह मरावी राजेन्द्रग्राम, भाजपा से नरेन्द्र सिंह मरावी पिता स्व. लोकन सिंह मरावी राजेन्द्रग्राम, भाकपा केशकली कोल पति सूरज कोल मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक २ उमरिया, निर्दलीय से नारायण सिंह उइके पिता गजराज सिंह ग्राम खम्भरौध पुष्पराजगढ़, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रमिला सिंह पति अमरपाल सिंह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शहडोल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ललिता प्रधान पति कृष्णानंद प्रधान वार्ड क्रमांक १३ सिंगलटोल उमरिया शामिल हैं। इससे पूर्व मंगलवार को उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरपरिषद पाली से मन्ना सिंह पिता मकौड़ा सिंह ने निर्दलीय के लिए एक फार्म का उठाव किया था। लेकिन इनमें से किसी ने अबतक नामांकन नहीं भरा है। विदित हो कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल (रविवार 7 अप्रैल को छोडकर) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा 10 अप्रैल तक एवं अभ्यर्थिता नाम वापसी की कार्रवाई 12 अप्रैल तक होगी।
बॉक्स: निर्वाचन प्रभावित की शिकायतों पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, एक अटैच तीन को नोटिस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने शासकीय सेवकों द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर कठोर रूख अपनाते हुए विकास खंड अधिकारी जनपद अनूपपुर लाल बहादुर वर्मा को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में अटैच कर दिया है। इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकानो में राशन वितरण की अनियमितता कर निर्वाचन को प्रभावित करने के आरोप में जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल को, राजनैतिक संलिप्तता के आरोप में सचिव ग्राम पंचायत क्योंटार फूलचंद मरावी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी वरूणेन्द सिंह उईके को कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्टर ने संबंधितो को 24 घंटे के अंदर समक्ष उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। समय पर उत्तर प्राप्त न होने अथवा उत्तर के संतोषजनक न होने की स्थिति में कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो