script72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों में फाइनल रिहर्सल पूरा, परेड में चार प्लाटून ने लिया हिस्सा | Final rehearsal completed in preparation for 72nd Republic Day, four p | Patrika News

72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों में फाइनल रिहर्सल पूरा, परेड में चार प्लाटून ने लिया हिस्सा

locationअनूपपुरPublished: Jan 25, 2021 11:00:23 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जिला स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे ध्वजारोहण

Final rehearsal completed in preparation for 72nd Republic Day, four p

72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों में फाइनल रिहर्सल पूरा, परेड में चार प्लाटून ने लिया हिस्सा

अनूपपुर। देश के 7२ वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों में २४ जनवरी को कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। फाइनल रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली। इसके बाद अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और अतिथियों द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे ने किया। सेकेंड इन कमांडर उप निरीक्षक सुमित कौशिक रहे। परेड में चार प्लाटून ने भाग लिया, जिनमें विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी सी कंपनी सागर कैंप चचाई, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड बल शामिल रहे। रिहर्सल के दौरान हर्ष फायरिंग, मार्च पास्ट, परेड कमांडो से अतिथियों का परिचय किया गया। इस मौके पर जिपं सीईओ मिलिंद कुमार नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी कीर्ति बघेल, होमगार्ड बल के जिला कमांडेंट श्री उईके सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
———————————————

ट्रेंडिंग वीडियो