72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों में फाइनल रिहर्सल पूरा, परेड में चार प्लाटून ने लिया हिस्सा
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जिला स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे ध्वजारोहण

अनूपपुर। देश के 7२ वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों में २४ जनवरी को कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। फाइनल रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली। इसके बाद अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और अतिथियों द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे ने किया। सेकेंड इन कमांडर उप निरीक्षक सुमित कौशिक रहे। परेड में चार प्लाटून ने भाग लिया, जिनमें विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी सी कंपनी सागर कैंप चचाई, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड बल शामिल रहे। रिहर्सल के दौरान हर्ष फायरिंग, मार्च पास्ट, परेड कमांडो से अतिथियों का परिचय किया गया। इस मौके पर जिपं सीईओ मिलिंद कुमार नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी कीर्ति बघेल, होमगार्ड बल के जिला कमांडेंट श्री उईके सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज