scriptआसमान से बरसी आग, तापमान 43 डिग्री के पार | Fire burns from sky, temperature crosses 43 degrees | Patrika News
अनूपपुर

आसमान से बरसी आग, तापमान 43 डिग्री के पार

उमस और तपिश से जनजीवन हुआ प्रभावित, शाम को हल्की ठंडी हवाओं से लोगों ने ली राहत

अनूपपुरMay 24, 2019 / 01:25 pm

Rajan Kumar Gupta

Fire burns from sky, temperature crosses 43 degrees

आसमान से बरसी आग, तापमान 43 डिग्री के पार

अनूपपुर। पिछले एक सप्ताह से लगातार बदले रहे मौसम के मिजाज तथा दिन की तापमान में हो रही बढोत्तरी में बुधवार २२ मई को अनूपपुर जिले में आसमान से आग बरसी, जहां दिन का अधिकतम तापमान ४३ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी २४ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुई। गर्मी के इस सीजन में बुधवार अधिक उमसभरा दिन रहा, जहां दिनभर गर्मी की आग के समान सूर्य की तपिश में जिला मुख्यालय सहित अन्य नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य सडक़ें सन्नाटों में तब्दील रही। लोग उमस तथा गर्मी से बचने पेड़ की छांव और दुकानों का सहारा लेते रहे। जबकि बस स्टैंडों में लगी बसों में सवार यात्री बस के अंदर बन रही गर्मी की भभक और माथे से उतरने वाले पसीने से बेहाल नजर आए। वहीं जरूरी कार्यो से वाहनों से सफर करने वाले बाइक चालकों ने माथे को सफेद अंगोछो से पूरी तरह ढंक तथा आंखों पर चश्मा लगाकर ही आगे की यात्रा पूरी की। हालंाकि शाम के समय हल्की ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत महसूस की। जबकि रविवार की रात को भी गर्मी के साथ उमस ने लोगों को हालाकान किया। लोगों का कहना था कि अगर इस प्रकार की गर्मी लगातार रही तो लोग लू की मार में बेहाल हो जाएंगे। जानकारों का कहना है कि अभी मई माह के अंतिम समय तक गर्मी की जुझना होगा। अगर जून माह के शुरूआत सप्ताह में मानसून का आगमन नहीं हुआ तो इससे भी अधिक गर्मी जून माह के दौरान महसूस करने को मिलेगा। फिलहाल बुधवार को आग से बरसी आग ने जिलेभर के जनजीवन को प्रभावित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो