एसबीआई बैंक शाखा में लगी आग, खिड़की की कांच तोड़कर बुझाई आग
दमकल से घंटा मशक्कत बाद बुझी आग, ज्यादा नुकसान नहीं
अनूपपुर
Updated: February 21, 2022 11:19:11 pm
अनूपपुर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोतमा कॉलरी में 20 फरवरी की शाम लगभग 7.30 बजे अज्ञात कारणों में शाखा के भीतर आग लग गई। जहां बंद कमरे के भीतर लगी और उठ रही लपटों को देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा ही खिडक़ी का कांच तोडक़र पानी डाल बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं इस दौरान कोतमा नगरपालिका दमकल वाहन को सूचना दी गई, जिसमें कुछ समय बाद कोतमा नगरपालिका की दो दमकल वाहन और एसईसीएल की एक दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी भालूमाड़ा जोधन सिंह ने बताया कि रविवार के कारण बैंक कार्यालय बंद थे, जहां प्रथम दृष्टया में बिजली के शॉट सर्किट में आग लगना माना जा रहा है। आग शाम ७ बजे के आसपास लगी होगी, लेकिन कमरे बंद होने के कारण लोगों को देर से जानकारी मिल पाई। आग बैंक मैनेजर के कक्ष में लगी थी, जिसमें कम्प्यूटर सहित आसपास के कागजी दस्तावेज जल गए। लेकिन इस आगजनी में बैंक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की सूचना बैंक अधिकारी को भी दी गई, वहीं आग लगने की सूचना के बाद बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र के बिजली विच्छेद कर दिए गए हैं। जबकि आग को बुझाने का प्रयास स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया, जिसमें शुरूआती समय खिडक़ी की कांच को तोड़ते हुए पानी डाला गया और बाद में दमकल वाहनों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आगजनी से बैंक के अन्य कमरों व कैश काउंटर को सुरक्षित बताया है।

एसबीआई बैंक शाखा में लगी आग, खिड़की की कांच तोड़कर बुझाई आग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
