script

आईजीएनटीयू के दो विभागों के पांच और छात्रों ने नेट परीक्षा की उत्तीर्ण

locationअनूपपुरPublished: Aug 06, 2019 04:07:41 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

केंद्रीय विवि के छह विभागों के 16 छात्र-छात्राएं अब तक नेट परीक्षा कर चुके हैं उत्तीर्ण

Five students of IGNTU's two departments passed the NET examination

आईजीएनटीयू के दो विभागों के पांच और छात्रों ने नेट परीक्षा की उत्तीर्ण

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के दो विभागों के पांच और छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी की नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अस्टिटेंट प्रोफेसर के लिए राह आसान कर ली है। इस प्रकार आईजीएनटीयू के छह विभागों से अब तक 16 छात्र-छात्राएं नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। समाज कार्य विभागाध्यक्ष प्रो. अजय वाघ ने बताया कि विभाग की छात्रा अनुष्का अतराम और शैलेंद्र कुशराम ने 46 प्रतिशत अंकों के साथ समाज कार्य विषय में अस्टिटेंट प्रोफेसर के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। लूसी इरेन केजे और विकास कुमार चंदेल ने 53.33 प्रतिशत के साथ नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रो. वाघ ने कहा है कि स्थापना के तीन वर्ष के अंदर छात्रों की निरंतर उपलब्धियों से पूरा विभाग गौरवान्वित है। उन्होंने आशा प्रकट की कि विभाग के ये छात्र अध्यापन में भी अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध करने में कामयाब होंगे। वाणिज्य और प्रबंधन संकाय के अंतर्गत पर्यटन प्रबंधन विभाग के छात्र रजत जायसवाल ने 51.33 प्रतिशत के साथ अस्टिटेंट प्रोफेसर के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। रजत ने भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज से 70 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और आईआईटीटीएम, ग्वालियर से 65 प्रतिशत अंकों के साथ परा-स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार मिश्रा ने रजत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी का कहना है कि प्रत्येक वर्ष छात्रों का बड़ी संख्या में अस्सिटेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए नेट उत्तीर्ण करना विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए गौरव का विषय है। इस वर्ष यह संख्या 16 हो चुकी है। इससे विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने एक बार पुन: छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वयं की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो