scriptजेएमएस होस्टल पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, अवैध रूप से भंडारित 52 कमर्शिल गैस सिलेंडर जब्त | Food department raids action on JMS hostel, 52 illegally stored commer | Patrika News

जेएमएस होस्टल पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, अवैध रूप से भंडारित 52 कमर्शिल गैस सिलेंडर जब्त

locationअनूपपुरPublished: Jan 23, 2021 11:23:38 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

तीन घंटे तक चली कार्रवाई, मुखबिर की सूचना पर विभाग जांच में पहुंचा

Food department raids action on JMS hostel, 52 illegally stored commer

जेएमएस होस्टल पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, अवैध रूप से भंडारित 52 कमर्शिल गैस सिलेंडर जब्त

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में खाद्य विभाग ने २२ जनवरी की दोपहर ३ बजे एसईसीएल कर्मचारियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने वाले व्यवसायिक होस्टल जेएमएस की बिल्डिंग पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें जांच अधिकारियों की टीम ने होस्टल भवन में १९ किलो वाली ५२ कर्मिशल गैस सिलेंडर जब्त किया है। जिसमें ४८ गैर सिलेंडर भरे पाए गए तथा ४ खाली पाया गया। अधिकारियों ने मौके पर बाजारू कीमत में लगभग १ लाख ३४ हजार ६१७ रूपए का सिलेंडर जब्त किया है। विभाग ने होस्टल संचालक के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों का उलंघन के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान वायएस तिवारी सहायक आपूर्ति अधिकारी, सीमा सिन्हा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा, प्रदीप त्रिपाठी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर शामिल रहे। बताया जाता है कि डीएसओ अनूपपुर को मिली सूचना और उनके निर्देश पर खाद्य अधिकारी अमला ने यह कार्रवाई की। सहायक आपूर्ति अधिकारी वायएस तिवारी ने बताया कि जेएमएस(ज्वाय माइनिंग सर्विस) एसईसीएल कर्मचारियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खाना उपलब्ध कराता है। जिसे श्रीसाई सर्विस कैंटरिंग द्वारा संचालित की जा रही थी। यहां लगभग १०० लोगों के लिए भोजन बनाया जाता था, इसमें ४० श्री साई सर्विस कैटरिंग के कर्मचारी तथा ६० कॉलरी कर्मचारी थे। सूचना के आधार पर की गई छापामारी में होस्टल से ५२ गैस सिलेंडर अवैध रूप से भंडारित पाया गया है। अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए सभी गैस सिलेंडर छत्तीसगढ़ स्थित गैस एजेंसी के पाए गए हैं। खाद्य विभाग कार्रवाई की जांच रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करेगी जहां आगामी कार्रवाई किया जाएगा।
———————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो