खाद्य मंत्री ने चोलना में 7 करोड़ की लागत से बनने वाली बांध निर्माण का किया शुभारम्भ
जब तक किसानों की तरक्की नहीं होगी, देश का विकास नहीं- बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। शनिवार को ग्राम चोलना में करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बांध के निर्माण कार्य का शुभारंभ खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किया। इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा देश के विकास में किसानों के योगदान अधिक महत्वपूर्ण रहा है और जब तक किसानों की तरक्की नहीं होगी, तब तक देश का विकास नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि इस बांध के बन जाने से चोलना समेत आसपास के कई गांवों में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा और किसानों के लिए अपने खेतों में सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। वहीं ग्रामीणों की मांग पर आश्वस्त किया कि चोलना से पड़वा पुल का निर्माण कार्य आगामी समय में शुरु हो जाएगा। इस पर लगभग ३०-४० करोड़ रुपए की लागत आएगी। ग्रामीणों की मांग पर गांव की मंदिर परिक्रमा कार्य के लिए विधायक निधि से ३ लाख रुपए देने की घोषणा की। आगामी समय में गांव के स्वास्थ्य केन्द्र के लिए १ एम्बुलेंस देने की भी घोषणा की। बैगा गांवों एवं बैगा बस्तियों में सडक़, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राक्कलन बनाने के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि गांव के स्वास्थ्य केन्द्र में हफ्ते भर के भीतर डॉक्टर की व्यवस्था किया जाएगा।
------------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज