scriptखाद्य मंत्री ने नर्मदा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा, कार्यो के प्रस्ताव रखने दिए निर्देश | Food Minister reviews preparations for Narmada Festival, directs to su | Patrika News

खाद्य मंत्री ने नर्मदा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा, कार्यो के प्रस्ताव रखने दिए निर्देश

locationअनूपपुरPublished: Jan 26, 2021 03:34:19 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

18 फरवरी से तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का होगा आयोजन

Food Minister reviews preparations for Narmada Festival, directs to su

खाद्य मंत्री ने नर्मदा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा, कार्यो के प्रस्ताव रखने दिए निर्देश

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी१८ फरवरी से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार २५ जनवरी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बैठक आयोजित की। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा नर्मदा महोत्सव की तैयारियों पर समीक्षा की। इस मौके पर मंत्री ने महोत्सव के लिए गठित आयोजन समिति में नर्मदा जयंती पर होने वाले कार्यों के प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा नर्मदा मां का उद्गम स्थल सबकी आस्था का केन्द्र है। इसलिए उसी के अनुरूप उत्सव के आयोजन की तैयारी की जाए। कलेक्टर ने पिछले दिनों अमरकंटक में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं एवं दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। विदित हो कि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन 18 से 20 फऱवरी के मध्य किया जाएगा। जिसमें महाआरती, कन्या पूजन का आयोजन मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में किया जाएगा। मां नर्मदा के जीवन माहात्म्य पर आधारित लेजऱ शो का आयोजन स्थल पुरातत्व मंदिर परिसर से किए जाएंगे। साथ ही 108 कुंडीय हवन का आयोजन रामघाट के समीप किया जाएगा। महोत्सव के दौरान तीनों दिवस प्रकृति प्रेमियों के लिए ट्रेकिंग एवं योगा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। योगा गतिविधि का आयोजन मृत्युंजय आश्रम में किया जाएगा। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित ग्राउंड में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी।
—————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो