scriptनए सत्र के लिए आईजीएनटीयू में 11778 आवेदन, नौ हजार आवेदन सिर्फ मध्यप्रदेश के छात्रों से | For the new session, 11778 applications in IGNTU, nine thousand applic | Patrika News

नए सत्र के लिए आईजीएनटीयू में 11778 आवेदन, नौ हजार आवेदन सिर्फ मध्यप्रदेश के छात्रों से

locationअनूपपुरPublished: May 21, 2019 12:37:58 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

बीएससी की 100 सीटों के लिए 3180 आवेदन एक और दो जून को तीन पारियों में होगी प्रवेश परीक्षा

For the new session, 11778 applications in IGNTU, nine thousand applic

नए सत्र के लिए आईजीएनटीयू में 11778 आवेदन, नौ हजार आवेदन सिर्फ मध्यप्रदेश के छात्रों से

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए इस वर्ष सबसे अधिक 11778 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 9026 आवेदन मध्यप्रदेश से और 445 आवेदन सिर्फ छत्तीसगढ़ से प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं की पहचान को स्थापित करते हुए सभी प्रदेशों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त किए हैं। जिनमें केरल से 400, दिल्ली से 343, भुवनेश्वर से 287 और रांची से दो सौ आवेदन शामिल हैं। छात्रों के लिए बीएससी पाठ्यक्रम सर्वाधिक पसंदीदा बना हुआ है जिसकी 100 सीटों के लिए 3180 आवेदन मिले हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एनएस हरिनारायण मूर्ति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सबसे अधिक आवेदन आईजीएनटीयू मुख्य परिसर के लिए मिले हैं जहां चार सेंटर बनाए गए हैं। यहां 2802 छात्र प्रवेश परीक्षा देंगे। इसके बाद शहडोल में तीन सेंटर-गर्वनमेंट इंदिरा गांधी होम साइंस गल्र्स पीजी कालेज, गर्वनमेंट एक्सीलेंस गल्र्स हायर सेंकडरी स्कूल रघुराज नंबर-2 और गर्वनमेंट ब्वायज हाईस्कूल सुहागपुर शामिल हैं। इन तीनों सेंटर्स पर 2209 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अनूपपुर में दो सेंटर-गर्वनमेंट तुलसी कालेज और गल्र्स हायर सेंकडरी स्कूल बनाए गए हैं। यहां 2109 छात्र परीक्षा देंगे। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के चार सेंटर्स पर 445 छात्र प्रवेश परीक्षा देंगे। आईजीएनटीयू के मणिपुर परिसर के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बने सेंटर इंफाल में 275 और गुआहाटी में 108 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पाठ्यक्रमों में बीएससी के बाद बीए के लिए सर्वाधिक प्रतिस्पद्र्धा रहने की उम्मीद है जिसमें 220 सीटों के लिए 1505 आवेदन मिले हैं। बीफार्मा की 60 सीटों के लिए 1085, बीएड. की 50 सीटों के लिए 1005 और बीकॉम. की 30 सीटों के लिए 866 आवेदन मिले हैं। आईजीएनटीयू के मुख्य परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए 1330 सीट उपलब्ध हैं। जबकि मणिपुर परिसर के लिए 150 सीट हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण करने के बाद दोनों परिसर में कुल 1850 सीट उपलब्ध होंगी। इस प्रकार 1850 सीटों के लिए 11,778 छात्र प्रतिस्पद्र्धा में रहेंगे। प्रवेश परीक्षा एक जून को परा- स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए और दो जून को स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सुबह 10 से 12, दोपहर एक से तीन और शाम को चार से छह बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम पूर्व में ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी ने इस वर्ष सर्वाधिक आवेदन मिलने पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो