scriptतीन दिनों से शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग कार्यालय में है वीरानी, अबतक एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं | For three days Shahdol has returned to the returning office of parliam | Patrika News

तीन दिनों से शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग कार्यालय में है वीरानी, अबतक एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं

locationअनूपपुरPublished: Apr 04, 2019 08:49:33 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

प्रशिक्षण में विलम्ब से पहुंचने वाले 122 मतदान कर्मियों को अपर कलेक्टर ने थमाया नोटिस

For three days Shahdol has returned to the returning office of parliam

तीन दिनों से शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग कार्यालय में है वीरानी, अबतक एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र१२ के लिए आगामी २९ अप्रैल को होने वाली चुनाव के लिए पिछले तीन दिनों से एक भी नामांकन पत्र जिला रिर्टनिंग अधिकारी के पास जमा नहीं हो सके हैं। राजनीतिक पार्टियों सहित अन्य के अभिकर्ताओं ने अपने प्रत्याशियों के लिए लगभग १५ फार्मो का उठाव किया है। जिसमें भाजपा, कांग्रेस, भाकपा सहित निर्दलीय पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। माना जाता है कि वर्तमान में पंचक के असर में अभ्यर्थियों ने चैत अमावस्य तक भरना उचित नहीं समझा। जबकि कांग्रेस की ओर से शुक्रवार ५ अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अटकले लगाई जा रही है। फिलहाल तीन दिनों से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक-एक कर अभ्यर्थियों द्वारा सिर्फ फार्म लिए गए हैं, लेकिन इनमें किसी ने अबतक दाखिल नहीं किया है। जिसके कारण कलेक्ट्रेट कार्यालय में तीन दिनों से खामोशी छाई हुई है। शहडोल ससंदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने का आज तीसरा दिन था। गुरूवार ४ अप्रैल को ६ अभ्यर्थियों के नाम नामांकन फार्म उठाव किया गया। इनमें निर्दलीय से दुर्गा मौसी पति विनोद कुमार मांझी कन्वारहा जिला कटनी, गोंडवाना से विमल सिंह पोर्ते पिता ददन सिंह पोर्ते देवरी शहडोल, निर्दलीय से सावित्री सिंह पति कुलंजन सिंह चिरगांव उमरिया, गोंडवाना से तेज प्रताप सिंह उइके पिता कमरजीत सिंह टिखवा ब्यौहारी शहडोल, निर्दलीय से झमकलाल पिता डेरिहा कोल पुष्पराजगढ़ अनूपपुर, बसपा से मोहदल सिंह पिता हुलासी सिंह ग्राम छोरबंधा शहडोल है। इससे पूर्व निर्दलीय से कमला पिता लागू बैगा ग्राम पयारी पुष्पराजगढ़, महावीर प्रसाद पिता स्व. लिंगाई मांझी वार्ड क्रमांक ३ जैतहरी, भाजपा से हिमाद्री सिंह पति नरेन्द्र सिंह मरावी राजेन्द्रग्राम, भाजपा से नरेन्द्र सिंह मरावी पिता स्व. लोकन सिंह मरावी राजेन्द्रग्राम, भाकपा केशकली कोल पति सूरज कोल मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक २ उमरिया, निर्दलीय से नारायण सिंह उइके पिता गजराज सिंह ग्राम खम्भरौध पुष्पराजगढ़, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रमिला सिंह पति अमरपाल सिंह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शहडोल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ललिता प्रधान पति कृष्णानंद प्रधान वार्ड क्रमांक १३ सिंगलटोल उमरिया शामिल हैं। इससे पूर्व मंगलवार को उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरपरिषद पाली से मन्ना सिंह पिता मकौड़ा सिंह ने निर्दलीय के लिए एक फार्म का उठाव किया था।
बॉक्स: प्रशिक्षण में विलम्ब से पहुंचने वाले 122 मतदान कर्मियों को नोटिस
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल कोचले ने मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण में विलंब से पहुंचने वाले 122 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर उनके देरी से आने का कारण पूछा है। उत्तर के न देने अथवा जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। इस दौरान उपस्थित समस्त सदस्यों को पूरे अनुशासन में रह पूर्ण मनोयोग से दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो