scriptपांच चोरी में संलिप्त चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार | Four accused involved in five robberies arrested, two absconding | Patrika News

पांच चोरी में संलिप्त चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

locationअनूपपुरPublished: Nov 14, 2019 09:55:42 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

माहभर में दी थी पांचों चोरी की घटना को अंजाम, 60 हजार के सामान जब्त

Four accused involved in five robberies arrested, two absconding

पांच चोरी में संलिप्त चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में पिछले माहभर से लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस ने १२ नवम्बर को चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग ६० हजार रूपए का सामान भी जब्त किया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में पांच चोरियां किए जाने का अपराध स्वीकार किया। चोरी के इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संजय पाठक और सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि तरसिली निवासी नेमचन्द्र पिता छोटे लाल साहू ने 9 नवम्बर को रिपोर्ट किया कि 8 नवम्बर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा उसके खेत में लगे कमर्शियल पम्प जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए की चोरी हो गई। इसी तरह 10 नवम्बर को रामजतन पिता केदारनाथ दुबे निवासी बिजुरी के द्वारा शिकाय दर्ज कराई कि तरसिली कैम्प से पानी के टैंकर के ट्रैक्टर से 2 बैटरी कीमत16 हजार की चोरी हो गई है। जबकि11 नवम्बर को संतोष साहू पिता लल्लाराम साहू निवासी तरसिली ने रिपोर्ट किया कि 6 नवंबर की रात को अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर से बैटरी खोल कर चोरी कर ले गया है। 10 नवम्बर को बालकरण पिता मोहन साहू निवासी तरसिली के द्वारा रिपोर्ट किया गया कि अज्ञात चोरों के द्वारा उसके ट्रैक्टर वाहन से बैटरी की चोरी कर ले गया है। इस तरह एक ही गांव में हो रही लगातार चोरियों पर विवेचना करने के दौरान संदेह के आधार पर 22 वर्षीय सोनू प्रसाद पिता साधुलाल, २६ वर्षीय प्रदीप पिता शोभनाथ साहू, 23 वर्षीय छोटेलाल पिता श्याम गेंदलाल उर्फ बाबूजी पिता राम लखन साहू निवासी तरसिली से पूछताछ करने पर सभी ने अपने साथी लालदास मनोज साहू निवासी तरसिली के साथ पांचों जगह पर चोरी करना स्वीकार करना तथा चोरी का समान प्रदीप साहू पिता शोभनाथ साहू के यहां बेचना बताया। जिसमें बेचे गए ६० हजार रुपए प्रदीप साहू के यहां से बरामद किया गया। इस प्रकरण में दो फरार है जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, मनोज उपाध्याय, सपन नामदेव, अमित यादव, मोहित श्रीवास्तव शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो