घर वापसी कर रहे बाइक सवार युवक की चार दिन बाद सड़ी-गली अवस्था में झाडिय़ों में मिला शव
अज्ञात वाहन की ठोकर में मृत होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर
Published: April 17, 2022 09:23:47 pm
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत ग्राम परसवार में अनूपपुर- शहडोल मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम 28 वर्षीय युवक का शव सड़ी-गली हालत में पाया गया। शव सड? किनारे झाडि?ों के बीच मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक राम लखन यादव ने रात के समय मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जिसे 17 अप्रैल की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक के शव के पास ही एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल देखने से आशंका हो रही है कि युवक किसी वाहन की ठोकर में घायल अवस्था में रोड के किनारे पड़ा रहा होगा, जिस पर किसी की नजर नहीं पडने के कारण समय पर उपचार के अभाव में मौत हो गई होगी। वहीं झाडि?ों के बीच पड़े होने के कारण किसी की नजर तक नहीं पहुंची। मृतक की पहचान चचाई थाना अंतर्गत ग्राम मेडियारास निवासी राजकुमार कोल पिता राधेश्याम कोल के रूप में हुई है। मृतक राजकुमार कोल अनूपपुर के कोल्ड स्टोर में काम करता था, जहां 14 अप्रैल की शाम अपनी बाइक एमपी18 एमडी 5984 से ग्राम मेडियारास अपने घर जा रहा था। संभावना है कि अनूपपुर-शहडोल मुख्य मार्ग होने के कारण किसी वाहन ने ठोकर मार दी होगी, जिसमें परसवार गांव के ही जोगा महाराज के कुआं के पास एवं रेल पटरियों के बीच झाडि?ों में जा गिरा। और उपचार के अभाव में मौत और झाडि?ों के बीच होने के कारण अब तक ओझल बना रहा। जिसमें चार दिनों के कारण उसके शव गल चुके थे। हालांकि राज कुमार कोल के घर वापसी नहीं होने पर परिजनों ने चचाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-----------------------------------------------------------

घर वापसी कर रहे बाइक सवार युवक की चार दिन बाद सड़ी-गली अवस्था में झाडिय़ों में मिला शव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
