अनूपपुर

कॉलरी के इस आवास में चल रहा था जुआ, 8 जुआरी पकड़ाए, 1.36 लाख रुपए व मोबाइल जब्त

पुलिस ने आवासों की रैकी, फिर बनाई टीम, सूचना के बाद की कार्रवाई

अनूपपुरMay 14, 2022 / 09:49 pm

Rajan Kumar Gupta

कॉलरी के इस आवास में चल रहा था जुआ, 8 जुआरी पकड़ाए, 1.36 लाख रुपए व मोबाइल जब्त

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में एसईसीएल के खाली पड़े मकान में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ८ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी तलाशी में ३१५०० रुपए नगद और ७ मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत १ लाख ५ हजार रुपए सहित १ लाख ३६ हजार ५०० रुपए का मशरूखा जब्त किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार बैस ने बताया कि कॉलरी के आवासों में जुआ खेलने की पूर्व में शिकायतें मिली थी। जिसमें एकाध बार जाकर कार्रवाई करने का भी प्रयास किया गया। लेकिन जुआरियों को कार्रवाई की भनक मिल जाती थी और वे मौके से फरार हो जाते थे। इसे देखते हुए विशेष टीम गठित करते हुए पहले उन मकानों में रैकी करवाई गई जहां जुआ संचालित हो रहा था। इसके बाद १२ मई को सूचना मिली कि जेपी कालोनी न्यू राजनगर के खाली क्र्वाटर एम/73 में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद तत्काल छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से ८ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जुआरियों में मो. खलील निवासी झगराखांड,
बंसत कुमार साहू निवासी राजनगर, मुकेश यादव निवासी झगराखांड, नौशाद अली निवासी राजनगर, सुरेश सोधियां निवासी झगराखांड, संजय कुशवाहा निवासी न्यू राजनगर, कामेश्वर कमकर निवासी राजनगर और संजय सोनी निवासी झगराखांड शामिल हैं। इनके कब्जे से नगद 31500 रुपए व ताश के 52 पत्ते और 7 नग मोबाईल कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार रुपए जब्त किए गए। कार्रवाई में थाना प्रभारी आरके बैस, सहायक उपनिरीक्षक विनोद नाहर, प्र.आरक्षक बसंत कोल, संजीव त्रिपाठी, योगेन्द्र मिश्रा, आरक्षक कपिल देव चक्रवर्ती, विनोद मरावी, रिंकू गोले, सायबरसेल आरक्षक पंकज मिश्रा सम्मिलित रहे।
———————————————

Home / Anuppur / कॉलरी के इस आवास में चल रहा था जुआ, 8 जुआरी पकड़ाए, 1.36 लाख रुपए व मोबाइल जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.