जीप में बिक्री करने ले जा रहे थे गांजा, 2.350 किलो गांजा जब्त
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर
Updated: April 07, 2022 09:48:58 pm
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में जीप में गांजा रखकर बिक्री के लिए जा रहे युवको की सूचना पर पुलिस ने ५ अप्रैल की दोपहर लांघाटोला पुलिया के पास दबिश दी, जहां पुलिस कर्मियों ने जीप को रोकते हुए उसकी जांच पड़ताल की, जिसमें २.३५० किलो गांजा को जब्त करने की कार्रवाई की। इस प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों ४२ वर्षीय कौशल पिता डोमारी महरा एवं १९ वर्षीय विष्णु महरा पिता कौशल महर निवासी ग्राम नौगांवा को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में उसे अपने गांव से अन्य दूसरे जगह बेचने के लिए ले जाने की बात स्वीकारी है। वहीं पुलिस ने किसे और कहां बेचने ले जाने के सम्बंध में पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने जीप क्रमांक सीजी 04 केक्यू 3031 को भी जब्त किया है। कार्रवाई में शामिल रहे उप निरीक्षक मंगला दुबे ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा जीप में गांजा लेकर बिक्री करने जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद वाहन की घेराबंदी के लिए लांघाटोला पुलिया के पास बल लगाया गया था। नौगांव की ओर से जीप आने पर रोकते हुए वाहन की तलाशी लेने पर २ किलो ३५० ग्राम गांजा पाया गया। जब्त गांजा की कीमत लगभग 67300 रूपए आंकी गई है साथ ही तस्करी में उपयोग किए गए जीप की कीमत लगभग ७ लाख आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ २० एनडीपीएस एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया है। आरोपी द्वारा दिए गए निशानदेही पर छानबीन की जा रही है। विदित हो कि उड़ीसा से गांजा लेकर छग के रास्ते अनूपपुर में प्रवेश होता है, जहां पैंड्रा गौरेला मार्ग सहित जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग राजेन्द्रग्राम के गांजा तस्करों का रास्ता है। कार्रवाई में एएसआई यादवेंद्र सिंह, एएसआई अहिरवार, प्रजापति, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं छोटे लाल साहू शामिल रहे।
------------------------------------------

जीप में बिक्री करने ले जा रहे थे गांजा, 2.350 किलो गांजा जब्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
