script

सब्जियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था 50 लाख रुपये का गांजा, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

locationअनूपपुरPublished: Jul 10, 2021 11:10:08 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

6 क्विंटल 11 किलो गांजा बरामद। गांजे की अनुमानित कीमत 50 लाख बताई जा रही है। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत की फुनगा चौकी ने की कार्रवाई।

News

सब्जियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था 50 लाख रुपये का गांजा, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में चैकिंग के दौरान पुलिस ने 6 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है। बता दें कि, गांजा सब्जियों के नीचे एक टाटा 407 वाहन में छिपाकर ले जाया जा रहा था। जिले की भालूमाड़ा थाना अंतर्गत फुनगा चौकी पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात वाहन जांच के दौरान तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ था। जप्त किये गए गांजे की कीमत 50 लाख रूपए बताई जा रही है। 407 वाहन के साथ एक कार भी जप्त की गई है। इस मामले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। गांजा उड़ीसा से जिले में खपाने के लिये लाया जा रहा था।

 

पढ़ें ये खास खबर- PM सुकन्या समृद्धि योजना : मध्य प्रदेश के इस जिले ने रचा इतिहास, खोले गए सबसे ज्यादा खाते

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82lka9

407 वाहन में जा रहा था गांजा

मामले की जानकारी देते हुए भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि, 9 जुलाई की रात 11 बजे फुनगा चौकी अंतर्गत चमन चौक फुनगा में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त पिक अप के ऊपरी भाग में लौकी और खीरा आदि सब्जियों से ढका हुआ था। टाटा 407 वाहन का नंबर OD 14 V 0343 है। तलाशीके दौरान विभिन्न बोरियों और पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था।


अन्य वाहन भी जब्त

बताया गया इस वाहन के आगे-आगे एक MG हेक्टर कार भी रैकी करते हुए चल रही थी। जब दोनों वाहन को रुकवाया गया, तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पहले टाटा 407 वाहन को फुनगा के पास पकड़ा गया। इस वाहन में रखे गांजे की इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल कराई गई, तो 6 कुंटल 11 किलो गांजा निकला।


आरोपी गिरफ्तार

इस वाहन में आरोपित राजेश सिंह पिता स्वर्गीय राम रतन सिंह 46 वर्ष निवासी गोपूबंदी पाली थाना प्लांट जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा और रघुनाथ पिता स्वर्गीय लखनलाल साहू 35 वर्ष निवासी डेजी मार्केट जनता निवास गली थाना प्लांट साइड जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को मौके पर गिरफ्तार किया गया। रेकी करने वाले मोहम्मद रिजवान और सत्येंद्र पटेल के कब्जे से भी मादक पदार्थ गांजा करीब 72 किलो कीमत 8 लाख जप्त किया गया। इस तरह कुल मादक पदार्थ 6 क्विंटल 83 किलो कुल कीमत 50 लाख का जप्त किया गया, तथा चार पहिया वाहन एमजी हेक्टर कार शोल्ड कीमत 26 लाख रुपए तथा पिकअप कीमत 7 लाख को भी जप्त की गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82lka9

ट्रेंडिंग वीडियो