यहां महाशिवरात्रि मेले की समाप्ति के बाद बिखरा है कचरा, शिवलहरा घाट गंदगी से भरा
सफाई में पंचायत की अनदेखी, तीन दिनों से नदी में समा रहा कचरा
अनूपपुर
Published: March 07, 2022 09:50:57 pm
अनूपपुर। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के दारसागर ग्राम पंचायत स्थित केवई नदी तट शिवलहरा घाट पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। यहां मेला १ और २ मार्च को आयोजित हुआ। अब मेला की पूर्णत: समाप्ति हो चुकी है। लेकिन मेला की समाप्ति के बाद शिवलहरा घाट चारों ओर गंदगी से अटा पड़ा है। जहां भी नजर आती है, कचरा, पेपर के टुकड़े, पन्नी, सहित अन्य गंदगी ही नजर आती है, जो तेज धूप में सुखकर हवाओं के थपेड़े में केवई नदी में समा रही है। बताया जाता है कि यहां जब मेले का आयोजन होता है तो सैकड़ों की तादाद में व्यापारी यहां अपनी दुकान लगाते हैं, जिनसे पंचायत द्वारा बैठकी शुल्क के रूप में वसूली की जाती है। यहीं नहीं वाहनों की पार्किंग के नाम भी उंची किराया दर वसूली जाती है, लेकिन आश्चर्य पंचायत द्वारा बैठक सहित अन्य कर वसूली करने के बाद इसकी सफाई के प्रति उदासीनता बरती जा रही है, जहां पिछले तीन दिनों बाद अब भी कचरे का ढेर जमा पड़ा हुआ है। वहीं नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने की बात की जाती है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह से गंदगी हटाने के प्रति कोई जिम्मेदार सामने नहीं आ रहा है। मेले से निकलने वाले तमाम तरह के कचरे नदी में प्रवेश कर रहे हैं। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जहां मेला आयोजन के बाद मेला परिसर को साफ नहीं कराया गया है। जबकि केवई नदी भालूमाड़ा क्षेत्र सहित कोतमा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के लिए मुख्य नदी है, जिससे सिंचाई के साथ साथ शहरी जलापूर्ति की भी व्यवस्था भी जुड़ी है।
--------------------------------------------------------------

यहां महाशिवरात्रि मेले की समाप्ति के बाद बिखरा है कचरा, शिवलहरा घाट गंदगी से भरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
