scriptजमीन के अंदर से गैस का बना रिसाव, प्रशासन ने कोल प्रबंधन को सुरक्षा के दिए निर्देश | Gas leakage from inside the ground, the administration directed the co | Patrika News

जमीन के अंदर से गैस का बना रिसाव, प्रशासन ने कोल प्रबंधन को सुरक्षा के दिए निर्देश

locationअनूपपुरPublished: Feb 23, 2020 09:20:31 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

ग्रामीणों ने कहा पूर्व में भी माचिस जलाने पर पकड़ती थी आग, 10-15 मीटर क्षेत्र प्रभावित

Gas leakage from inside the ground, the administration directed the co

जमीन के अंदर से गैस का बना रिसाव, प्रशासन ने कोल प्रबंधन को सुरक्षा के दिए निर्देश

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के डोंगरियाछोट गांव और भाटाडांड गांव के बीच केनइ नाला के पास २३ फरवरी की सुबह अचानक गैस के रिसाव होने लगा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजुरी पुलिस को दी। पुलिस ने बिजुरी नायब तहसीलदार सहित कॉलरी प्रशासन को दी, जहां मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी सहित कॉलरी प्रबंधन और पुलिस ने ग्रामीणों को क्षेत्र से दूर हटाते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया। जांच में यह बात सामने आई कि लगभग १०-१५ मीटर लम्बी भू-खंड से गैस का रिसाव हो रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने माचिस जलाकर हो रहे गैस रिसाव की वास्तविक परीक्षण भी किया, जहां गैस रिसाव को सही पाते हुए ग्रामीणों को इस क्षेत्र से दूर रहने के निर्देश दिए। वहीं नायब तहसीलदार रामखेलावन सिंह ने कॉलरी प्रबंधन को तत्काल क्षेत्र का बंद कर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर तत्काल ही आरआई, पटवारी, कॉलरी प्रबंधन और पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण किया गया, जहां लगभग १०-१५ मीटर नाला के पास गैस रिसाव की वास्तविक स्थिति पाई गई है। गैस निकलने की मात्रा कम है, बावजूद एतिहातन तौर पर कॉलरी प्रबंधन को क्षेत्र प्रतिबंधित कर गैस की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गैस के प्रकार की जानकारी पता लगाकर उसपर रोक सम्बंधित र्कारवाई की जा सके। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यहां पूर्व में भी गैस रिसाव की घटना हो चुकी है, जहां कॉलरी द्वारा रेत डालकर गैस रिसाव को बंद कराया गया था। अधिकारी का मानना है कि आसपास के क्षेत्र कॉलरी क्षेत्र होने के कारण भूगर्भ में गैस बनती रहती है। जिसमें अक्सर कमजोर स्थल पर गैस जमीन से बाहर निकल आता है। लेकिन गैस से किसी प्रकार की जनहानि न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी निरीक्षण और सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि बिजुरी के अनेक स्थानों पर पूर्व में भी जमीन से गैस निकलने तथा आग पकडऩे की घटना सामने आ चुकी है।
——————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो