scriptअवैध खनन और क्रेशर के संचालन के विरोध में गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन, 15 दिनोंं के बाद आंदोलन की दी चेतावनी | Gongpa entrusted the protest against illegal mining and crusher operat | Patrika News

अवैध खनन और क्रेशर के संचालन के विरोध में गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन, 15 दिनोंं के बाद आंदोलन की दी चेतावनी

locationअनूपपुरPublished: Mar 08, 2019 09:19:31 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अवैध खनन और क्रेशर के संचालन के विरोध में गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन, 15 दिनोंं के बाद आंदोलन की दी चेतावनी

Gongpa entrusted the protest against illegal mining and crusher operat

अवैध खनन और क्रेशर के संचालन के विरोध में गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन, 15 दिनोंं के बाद आंदोलन की दी चेतावनी

ग्राम पंचायत मेढाखार की भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध खनन और ली नहीं दिए की अपील
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मेढाखार ग्राम पंचायत स्थित भूमि खसरा नम्बर २०७, २०८ तथा १९६ के अंतर्गत किसी भी प्रकार के अवैध खनन और लीज नहीं कराए जाने के सम्बंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व ग्रामीणों ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम एसडीएम रीडर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापनदाताओं ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उपरोक्त खसरा नम्बर ग्रामवासियों द्वारा विधिवत ग्राम सभा २०१७ में प्रस्तावित किया गया है। जिसमें इस भूमि को किसी भी प्रकार का उत्खनन के लिए नहीं दिया जाएगा। साथ ही यह भूमि ग्रामवासियों के निस्तार के लिए प्रस्तावित किया गया है। इस सम्बंध में कमिश्नर शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ को लिखित में कार्रवाई के लिए निवेदन किया गया था। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं कर ग्रामवासियों के बिना सहमति के संतोष जायसवाल ग्राम घोटईखुर्द को दिया गया है। जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश है। वहीं आवेदन में १५ फरवरी को सौंपे गए ज्ञापन का उल्लेख करते हुए गोंगपा पार्टी कार्यवाहक अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते का कहना है कि हमने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामवासियों के बिना सहमति उत्खनन और के्रशर संचालन नहीं कराया जाए, साथ ही ग्राम मेढाखार में पूर्व से संचालित संतोष जायसवाल का क्रेशर जो मानक के विरूद्ध अवैध रूप से संचालित कराया जा रहा है उसे तत्काल बंद कराया जाए। अगर प्रशासन १५ दिनों के अंदर सम्बंधित मामलों में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो इस बार पार्टी आंदोलन करेगी। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इससे पूर्व भी १५ फरवरी को गोंगपा पदाधिकारियों व सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने पुष्पराजगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मेढाखार में संचालित अवैध उत्खनन और क्रेशर के मानकों के विरूद्ध संचालन पर आपत्ति जताई थी। साथ ही गोंगपा ने तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो